Vijay Sinha : विजय सिन्हा ने CM को लेटर लिखने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी, कहा - गलत करने वाले हल्ला मचाते हैं, बेईमानों के पास नहीं होती खुशी Land Reform : विजय सिन्हा ने RO और CO को हड़काया, कहा - गलत करेंगे तो किसी को नहीं छोड़ेंगे; हर शनिवार को ब्लॉक ऑफिस में जनता दरबार Bihar borsi accident : बिहार गयाजी में बोरसी गैस से दम घुटने से नानी और 2 बच्चों की मौत, ठंड में अलाव से हुआ हादसा Bihar crime : दिनदहाड़े युवक की हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका; दहशत का माहौल Bihar accident news: दर्दनाक सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत; मातम का माहौल Bihar Crime News : इंसाफ की आस टूटने से मां ने दी जान, इकलौते बेटे की संदिग्ध मौत की जांच न होने का दर्द बना वजह Motihari robbery : किराना दुकान में हथियारबंद बदमाशों की लूट, दुकानदार के कनपटी पर पिस्तौल रखकर 6 लाख ले उड़े Gold Heist : 1 करोड़ की सोना लूट मामले में बड़ा खुलासा, अपराधी ही बन गया शिकायतकर्ता; थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित Patna CO action : पटना में हज़ारों दाखिल-खारिज मामले अभी भी लंबित, CO को आज शाम तक का अल्टीमेटम; नहीं तो होगी कार्रवाई Jamui Railway Station : रेलवे स्टेशन पर वार्ड अटेंडेंट की पिटाई का वीडियो वायरल, यात्रियों ने शराब के नशे में बदतमीजी का लगाया आरोप
27-May-2025 08:53 AM
By First Bihar
India-Nepal Border: मधुबनी के जयनगर में भारत-नेपाल सीमा पर 26 मई 2025 की शाम एक हैरान करने वाली घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है। सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे कमला बीओपी इलाके में आसमान में 15 से 20 ड्रोन एक साथ उड़ते दिखे, जो नेपाल से भारतीय क्षेत्र में घुसे। ये चमकीले अज्ञात उपकरण करीब 40 मिनट तक भारतीय सीमा में चक्कर काटते रहे और फिर रात 8:15 बजे नेपाल की ओर लौट गए।
सशस्त्र सीमा बल ने इसकी तुरंत सूचना दरभंगा और दिल्ली एयरफोर्स मुख्यालय को दी, जिसके बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने इन ड्रोन की तस्वीरें और वीडियो बनाए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एसएसबी 48वीं वाहिनी के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि ये ड्रोन उत्तर से पूरब की ओर कमला बीओपी से भारतीय क्षेत्र में आए और पूरब से पश्चिम होते हुए नेपाल के उत्तर की ओर वापस चले गए।
जानकी नगर बीओपी के पास जवानों ने इन्हें लौटते देखा। एसएसबी ने नेपाल के सुरक्षा बलों से संपर्क किया, लेकिन नेपाली अधिकारियों ने किसी भी ड्रोन अभ्यास या गतिविधि से इनकार किया। इस रहस्यमयी घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से ठीक पहले हुई। मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिला पुलिस भी एसएसबी के साथ मिलकर मामले की निगरानी कर रही है।
एयरफोर्स ने ड्रोन की तकनीकी जांच शुरू कर दी है, और एसएसबी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि शाम 7:35 बजे से 8:15 बजे तक ये उपकरण भारतीय क्षेत्र में सक्रिय रहे। हाल के महीनों में भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां बढ़ी हैं, जैसे अररिया में 24 संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी और रक्सौल में एक कनाडाई नागरिक की गिरफ्तारी। खुली सीमा और नो-मेंस लैंड में अतिक्रमण के कारण घुसपैठ का खतरा बना हुआ है।
इस घटना ने जासूसी या आतंकी गतिविधियों की आशंका को बल दिया है, हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे पाकिस्तान से जोड़ रहे हैं, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। जांच का मुख्य फोकस ड्रोन की उत्पत्ति और उनके उद्देश्य को समझना है। स्थानीय लोगों के वीडियो और तस्वीरें जांच में अहम साबित हो सकते हैं। कमला बीओपी और जानकी नगर बीओपी सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है। जांच पूरी होने तक एसएसबी, पुलिस, और एयरफोर्स की चौकसी जारी रहेगी, ताकि सीमा पर किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।
कुमार गौरव की रिपोर्ट