ब्रेकिंग न्यूज़

Mokama murder case : दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह ने लिया सूरजभान का नाम; अब बाहुबली नेता ने दिया जवाब,कहा - उच्च स्तरीय जांच में हो जाएगा दूध का ढूध पानी का पानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कड़ी सुरक्षा, हर समय साथ रहेंगे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर Bihar Election 2025: किसानों के लिए NDA ने खोला खजाना, अब 2 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपए Dularchand Yadav Murder : मोकामा में चुनावी झड़प के बीच दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के लिए खुद शव लेकर निकली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका Bihar Crime News: जेल परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला बंदी का शव, जांच में जुटी पुलिस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद यादव हत्या मामले में अनंत सिंह नामजद, NDA नेताओं ने राजनीति में हिंसा की निंदा की NDA Manifesto : KG से PG तक मुफ्त शिक्षा; बिहार में एनडीए का चुनावी संकल्प पत्र जारी; नौकरी, हाइवे, मेट्रो समेत इन चीजों पर रहा खास फोकस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में सामने आया सीनियर पुलिस ऑफिसर का बयान; जानिए अनंत सिंह को लेकर पटना SSP ने क्या कहा Success Story: 12वीं में फेल होने के बाद भी नहीं टूटा हौसला, UPSC परीक्षा पास कर बन गए IPS अधिकरी; जानिए सफलता की कहानी Bihar NDA Manifesto : बिहार चुनाव 2025: एनडीए का घोषणापत्र जारी, सस्ता भोजन, रोजगार और विकास पर जोर; पढ़िए क्या है अहम बातें

India-Nepal Border: भारतीय क्षेत्र में 40 मिनट तक मंडराए 15-20 ड्रोन, दिल्ली तक हड़कंप, नेपाल ने झाड़ा पल्ला

India-Nepal Border: मधुबनी में नेपाल सीमा पर 15-20 ड्रोन 40 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में मंडराए। एसएसबी ने एयरफोर्स को सूचित किया, हाई अलर्ट जारी। नेपाल ने गतिविधि से किया इनकार।

India-Nepal Border

27-May-2025 08:53 AM

By First Bihar

India-Nepal Border: मधुबनी के जयनगर में भारत-नेपाल सीमा पर 26 मई 2025 की शाम एक हैरान करने वाली घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है। सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे कमला बीओपी इलाके में आसमान में 15 से 20 ड्रोन एक साथ उड़ते दिखे, जो नेपाल से भारतीय क्षेत्र में घुसे। ये चमकीले अज्ञात उपकरण करीब 40 मिनट तक भारतीय सीमा में चक्कर काटते रहे और फिर रात 8:15 बजे नेपाल की ओर लौट गए।


सशस्त्र सीमा बल ने इसकी तुरंत सूचना दरभंगा और दिल्ली एयरफोर्स मुख्यालय को दी, जिसके बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने इन ड्रोन की तस्वीरें और वीडियो बनाए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एसएसबी 48वीं वाहिनी के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि ये ड्रोन उत्तर से पूरब की ओर कमला बीओपी से भारतीय क्षेत्र में आए और पूरब से पश्चिम होते हुए नेपाल के उत्तर की ओर वापस चले गए।


जानकी नगर बीओपी के पास जवानों ने इन्हें लौटते देखा। एसएसबी ने नेपाल के सुरक्षा बलों से संपर्क किया, लेकिन नेपाली अधिकारियों ने किसी भी ड्रोन अभ्यास या गतिविधि से इनकार किया। इस रहस्यमयी घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से ठीक पहले हुई। मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिला पुलिस भी एसएसबी के साथ मिलकर मामले की निगरानी कर रही है।


एयरफोर्स ने ड्रोन की तकनीकी जांच शुरू कर दी है, और एसएसबी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि शाम 7:35 बजे से 8:15 बजे तक ये उपकरण भारतीय क्षेत्र में सक्रिय रहे। हाल के महीनों में भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां बढ़ी हैं, जैसे अररिया में 24 संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी और रक्सौल में एक कनाडाई नागरिक की गिरफ्तारी। खुली सीमा और नो-मेंस लैंड में अतिक्रमण के कारण घुसपैठ का खतरा बना हुआ है।


इस घटना ने जासूसी या आतंकी गतिविधियों की आशंका को बल दिया है, हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे पाकिस्तान से जोड़ रहे हैं, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। जांच का मुख्य फोकस ड्रोन की उत्पत्ति और उनके उद्देश्य को समझना है। स्थानीय लोगों के वीडियो और तस्वीरें जांच में अहम साबित हो सकते हैं। कमला बीओपी और जानकी नगर बीओपी सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है। जांच पूरी होने तक एसएसबी, पुलिस, और एयरफोर्स की चौकसी जारी रहेगी, ताकि सीमा पर किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।


कुमार गौरव की रिपोर्ट