ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, कट्टा और गोलियां बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात झारखंड में भीषण सड़क हादसा: सगाई समारोह में जा रही बस पलटी, हादसे में पांच लोगों की मौत; 25 से ज्यादा घायल

बिंदु गुलाब यादव वीआईपी में शामिल, मुकेश सहनी बोले- बिहार के युवा बनाएंगे अपनी सरकार

मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन बिंदु गुलाब यादव ने सैकड़ों समर्थकों के साथ वीआईपी की सदस्यता ली। मुकेश सहनी बोले- बिहार के साथ केंद्र कर रहा भेदभाव, अब युवा खुद बनाएंगे अपनी सरकार।

BIHAR

26-Jun-2025 05:30 PM

By First Bihar

 PATNA: मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन बिंदु गुलाब यादव अपने सैकड़ों साथियों के साथ वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिंदु गुलाब यादव को पार्टी में स्वागत किया। मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार के युवाओं ने तय कर लिया है कि वे अपनी सरकार बनाएंगे। बिहार के साथ एनडीए सरकार शुरू से भेदभाव करती रही है। गुजरात से बिहार की ज्यादा आबादी फिर भी कम राशि दी जाती है। वही बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़े इसी तमन्ना के साथ राजनीति में आई हूं।


विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) द्वारा आयोजित मिलन समारोह में आज मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन बिंदु गुलाब यादव अपने समर्थकों के साथ वीआईपी में शामिल हुईं। वीआईपी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में स्वागत किया। इस मिलन समारोह में पार्टी के बीके सिंह, नुरुल होदा, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, डॉ. सुनील कुमार, रौशन सहनी, अर्जुन सहनी, लालबाबू सहनी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।


वीआईपी में आने वाले लोगों का स्वागत करते हुए वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बताया कि बिंदु गुलाब यादव पुणे से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर बिहार में कुछ करने की तमन्ना के साथ बिहार लौटीं और समाजसेवा से जुड़ गईं। फिलहाल सक्रियता के साथ ये मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि इनके पिता भी उस क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि इनके आने से न केवल मधुबनी जिले में बल्कि प्रदेश में वीआईपी पार्टी मजबूत होगी।


उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो भी सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है वह महागठबंधन में आ सकता है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में किस पार्टी को रखा जाएगा यह तय करना समन्वय समिति का काम है। उन्होंने इस दौरान कहा कि बिहार की आबादी 12 करोड़ से अधिक है जबकि गुजरात की आबादी इसके आधी है। पिछले 10 सालों में खेल के लिए बिहार को 350 करोड़ रुपये मिले हैं जबकि गुजरात को इससे दस गुना अधिक पैसा मिला है। 10 सालों में बिहार के युवाओं ने 36 मेडल प्राप्त किए हैं जबकि गुजरात ने 13 मेडल ही प्राप्त किए हैं।


'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित श्री सहनी ने पीएम नरेंद्र मोदी के एक नारे पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें 'बिहार का विकास ' वाला नारा बदल लेना चाहिए। उन्होंने  पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि उन्हें बिहार के दौरे पर इसका जवाब देना चाहिए कि बिहार को गुजरात से कम राशि क्यों मिलती है? उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात को राशि मिले लेकिन बिहार को भी मिले। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह सरकार बिहार का विकास नहीं होने देगी। वैसे बिहार के युवाओं ने तय कर लिया है कि अब यहां के लोग अपनी सरकार बनाएंगे और यहां के युवा अब अन्य राज्यों में कमाने नहीं जाना चाहते।


इधर, पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाली बिंदू गुलाब यादव ने कहा कि एक मिशन के तहत वे आज इस पार्टी में शामिल हुईं हैं। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़े इसी तमन्ना के साथ वे राजनीति में आई हैं। उन्होंने कहा कि अगर युवा ठान लें तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है बस जरूरत है एक जिद ठानने की। उन्होंने कहा कि वीआईपी के पास नेता भी है, नीति भी और नियत भी है।