ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में बढ़ा अपराध: सासाराम में फायरिंग से किशोर घायल, बगहा में एक व्यक्ति को मारा चाकू झारखंड में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत, अमित शाह के संपर्क में हेमंत-कल्पना सोरेन तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का देवताओं पर विवादित बयान, कहा..हिंदू धर्म में पियक्कड़ों के लिए अलग भगवान PATNA POLICE: 'शक्ति सुरक्षा दल' ने लिया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, कोई दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल पटना के बिहटा में जमीन कारोबारी पर हमला, 11 लाख कैश और दो सोने की चेन लूटकर भागे अपराधी Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश PATNA: कांग्रेस की मीटिंग से गायब रहे 15 जिलाध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी

खनन विभाग की कार्रवाई से माफिया में हड़कंप,अवैध मिट्टी खनन करते 5 ट्रैक्टर जब्त

अवैध खनन का खेल मधुबनी में जारी है। बालू और मिट्टी माफिया रोजाना लाखों रूपये की आमदनी कर रहे थे और सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे थे। खनन विभाग की इस कार्रवाई के बाद माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है।

BIHAR POLICE

19-Jan-2025 10:11 PM

By First Bihar

madhubani news: खनन विभाग ने मधुबनी में माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है। अवैध मिट्टी खनन करते 5 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। जब्त ट्रैक्टरों पर करीब साढ़े 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। खनन विभाग की इस कार्रवाई से बालू माफिया के बीच हड़कंप मचा हुआ है। 


खनन विभाग ने मिली गुप्त सूचना पर स्थानीय अंचल प्रशासन के सहयोग से छापेमारी करते हुए प्रखंड के साहरघाट थाना क्षेत्र के अखरहरघाट स्थित धौंस नदी के समीप से अवैध मिट्टी खनन में लगे 5 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। जब्त सभी ट्रैक्टरों पर 1 लाख 9 हजार 250 रुपए प्रति की दर से कुल 5 लाख 46 हजार 250 रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। इस कार्रवाई में सीओ नीलेश कुमार,सीआई बसंत झा के अलावा खनन विभाग के अधिकारी संतोष कुमार एवं साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल शामिल थे। 


जहां अवैध खनन करने के दौरान ही मौके पर पहुंचकर केरवा निवासी राजीव साह के 2, साहरघाट निवासी सूरज साह के 1, रामनगर निवासी उमेश साह के 1 और जिलाटोल निवासी गुड्डू यादव की एक सहित कुल 5 ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही लगभग डेढ़ दर्जन ट्रैक्टर को लेकर उनके चालक मौके से फरार होने में सफल रहे। इधर इस कार्रवाई के बाद से ही इलाके भर में अवैध मिट्टी खनन में लगे कारोबारियों और वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। सीओ नीलेश कुमार ने बताया कि अवैध रूप से मिट्टी खनन कर राजस्व की क्षति पहुंचाने को लेकर यह कार्रवाई की गई है।


क्षेत्र में लगातार अवैध खनन का धंधा जारी है। बालू माफिया रोजना लाखों रुपए की आमदनी कर रहे थे और सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे थे। खनन विभाग की इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं में हर काम पर मचा हुआ है वही खनन विभाग माफियाओं की सूची भी खंगालने में जुट गई है।