ब्रेकिंग न्यूज़

फोर्थ क्लास की छात्रा के साथ टीचर ने किया बैड टच, गुस्साएं परिजनों ने जमकर काटा बवाल ग्रुप लोन देने वाले बैंक कर्मी से शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, घर से भागकर दोनों ने मंदिर में रचाई शादी Bihar News: अब ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, जलजमाव और जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति Famous Sweets in Patna: पटना की यह दुकान चंद्रकला के लिए फेमस, इसे खाने दूर-दूर से आते हैं लोग Bihar News: दुष्कर्म के आरोपित गया DSP ने कोर्ट में किया सरेंडर, 20 मार्च 2020 को भागलपुर में दर्ज हुआ था केस 15 फरवरी को बक्सर में CM नीतीश की प्रगति यात्रा, सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे शाहाबाद DIG गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग, मोदी सरकार को 33 दिनों का अल्टीमेटम विद्या विहार करियर प्लस के छात्रों ने जेईई मेन 2025 में लहराया परचम, भास्कर आर्य ने किया शानदार प्रदर्शन गोपालगंज के लाल क्रिकेटर मुकेश कुमार का जोरदार स्वागत, बच्चों से बोले..पढ़ाई के साथ-साथ खेलें और आगे बढ़ें Bihar Land : बिहार राज्य आवास बोर्ड से अधिग्रहित भूमि 'फ्री होल्ड', अब इन लोगों के नाम से कायम होगी जमाबंदी

Bihar Police: बिहार के एक SDPO के कारनामों से पुलिस बिरादरी की भद्द पिटी ! पुलिस मुख्यालय से कार्रवाई की सिफारिश

Bihar Police: एक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस महकमे की भद्द पिटवा दी. अब कार्रवाई की तैयारी है. डीआईजी ने अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेज दी है.

Bihar Police, KATIHAR POLICE, DSP ACTION, PURNIA DIG, dsp promotion, Bihar Police Headquarter,wireless set, bihar news, patna news, bihar samachar,today bihar news,डीजीपी बिहार, कटिहार पुलिस, पूर्णिया

11-Feb-2025 11:56 AM

By Viveka Nand

Bihar Police: बिहार के एक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूरे पुलिस महकमे की भद्द पिटवा दी. अब कार्रवाई की तैयारी है. एक जिले के एसपी ने क्षेत्र के डीआईजी से कंप्लेन किया था. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. डीआईजी ने संबंधित जिले के एसपी से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी. पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट मिलने के बाद डीआईजी ने बिहार पुलिस मुख्यालय  को कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट भेज दी है. अब गेंद पुलिस मुख्यालय के पाले में है. मामला कटिहार सदर-2 के एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार से जुड़ा है. 

एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- 2 कटिहार, धर्मेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप हैं. आरोप है कि पूर्णिया की विशेष टीम को एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने अपेक्षित सहयोग नहीं किया. सिर्फ सहयोग ही नहीं किया, बल्कि गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाया. दरअसल पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्णिया से कटिहार सदर-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की शिकायत की थी. इसके बाद डीआईजी ने कटिहार एसपी से जांच रिपोर्ट मांगी थी. 

कटिहार एसपी ने  7 फरवरी को ही सौंपी जांच रिपोर्ट

कटिहार एसपी ने 7 फरवरी को पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्णिया क्षेत्र को रिपोर्ट दिया. जिसमें कहा गया है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 कटिहार, के दिशा निर्देश से छापेमारी प्रभावित हुई है. लेकिन छापेमारी के संतोषजनक नहीं होने का कारण छापामारी दल व स्थानीय थाने की खराब आसूचना संकलन व तैयारी भी है. क्योंकि इस तरह की छापेमारी पूरे गांव को घेरकर की जाती है, ताकि अपराधी गांव से बाहर नहीं निकाल पाए .

पुलिस मुख्यालय से कार्रवाई की सिफारिश

दरअसल पूर्णिया के एसपी ने 2 फरवरी की रात्रि एक विशेष टीम को कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी के लिए भेजी थी. लेकिन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 धर्मेंद्र कुमार ने अपेक्षित सहयोग नहीं किया. साथ ही गैर जिम्मेदाराना रवैया प्रदर्शित किया. इसके बाद पूर्णिया एसपी ने इसकी शिकायत क्षेत्र के डीआईजी से की थी,जिसमें एसडीपीओ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे. यह मामला सामने आने  के बाद कटिहार पुलिस की काफी किरकिरी हुई. कटिहार एसपी ने पूरे मामले की जांच की,एसडीपीओ और कोढ़ा थाने से थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की. इसके बाद पूरी रिपोर्ट डीआईजी पूर्णिया को सौंप दिया. पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट मिलने के बाद डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी है. अब पुलिस मुख्यालय पूरी रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई करेगा.