Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन शराबबंदी वाले बिहार में घोड़े से शराब की तस्करी: नए-नए हथकंडे अपना रहे धंधेबाज Bihar budget session: इस दिन से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, जानिए.. कितने दिनों तक चलेगा? Bihar budget session: इस दिन से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, जानिए.. कितने दिनों तक चलेगा? गोपालगंज में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, बरौली अंचल का राजस्व पदाधिकारी 6 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार सांसद फंड से एक भी रुपया खर्च नहीं किए जाने के सवाल पर बोलीं शांभवी, कहा..विपक्ष बेवजह हाय तौबा मचा रहा है अब 10 मिनट में डिलीवरी नहीं करेगा Blinkit, Zomato- Swiggy भी हटाएंगे टाइम-बाउंड; केंद्र सरकार की दखल के बाद फैसला अब 10 मिनट में डिलीवरी नहीं करेगा Blinkit, Zomato- Swiggy भी हटाएंगे टाइम-बाउंड; केंद्र सरकार की दखल के बाद फैसला Patna News: पटना में दो दिन तक नाव परिचालन पर रोक, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश; जानिए.. वजह
19-Nov-2025 03:10 PM
By First Bihar
KAIMUR: मोहनिया के बड़का पकड़ीहार में बकरी विवाद से शुरू हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वही हथियार बरामदगी के लिए छापामारी जारी है।
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बड़का पकड़ीहार गांव में मंगलवार को बकरी के खेत में घुस जाने को लेकर दो पक्षों में छिड़ा विवाद देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया।
इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग लाठी-डंडा से एक व्यक्ति पर लगातार हमला करते दिखाई दे रहे थे। वीडियो में हमलावरों के हाथ में तलवार और देशी कट्टा भी देखा गया, जिससे वे घायल व्यक्ति को धमकाते और मारने का प्रयास करते नजर आए।
वायरल वीडियो सामने आने के बाद घायल युवक ने मोहनिया थाना में कुल 16 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और वीडियो के आधार पर अभियुक्तों की पहचान का काम तेज कर दिया।
बुधवार की दोपहर मोहनिया डीएसपी ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामप्रताप चौधरी (पिता शिवधारी चौधरी), बृजेश कुमार और विनय कुमार (दोनों पिता बृज बिहारी चौधरी) शामिल हैं। ये तीनों बड़का पकड़ीहार गांव के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान हो सके।
डीएसपी ने कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहे देशी कट्टा के संबंध में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मारपीट, हथियार से धमकी और सोशल मीडिया पर वायरल हिंसक वीडियो को देखते हुए इस मामले को गंभीर अपराध मानते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।