दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
19-Dec-2025 07:32 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के चौहान टोला निवासी एचडीएफसी बैंक कर्मी दिवाकर सिंह के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर की पिछली खिड़की तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी और कीमती कपड़े चुरा लिए। चोरी की जानकारी शुक्रवार की सुबह उस समय हुई, जब परिवार के सदस्य नींद से जागे।
सुबह उठने पर देखा गया कि घर की पिछली खिड़की टूटी हुई थी तथा अलमारी और अन्य सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि घर से करीब 10 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और 2 लाख 30 हजार रुपये नगद सहित कुल लगभग 12 लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी हो गया है।
पीड़ित परिवार की सदस्य गीता देवी ने बताया कि उनके पति की मृत्यु करीब 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में मेहनत से जमा किए गए 2 लाख रुपये भी घर में रखे थे, जिसे चोरों ने चोरी कर लिया। इसके अलावा कई कीमती साड़ियां और कपड़े भी चोर अपने साथ ले गए।
एचडीएफसी बैंक कर्मी दिवाकर सिंह के बड़े भाई दिलीप कुमार सिंह ने चोरी गए सामान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चोर चार भर सोने का नेकलेस, दो भर की कान की बाली, तीन भर की चांदी की चेन, दो भर की चांदी की मछली, तीन सोने की अंगूठी, छह भर की चांदी की पायल और छह भर के सोने के झुमके चुरा ले गए। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2024 में उनकी बेटी की शादी हुई थी, और शादी के लिए खरीदे गए सभी जेवरात भी चोरी हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मलयपुर थाना पुलिस एवं डॉग स्क्वायड की टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।


