ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

Bihar News:अमित शाह के दौरे की तैयारी में जुटी BJP, अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गोपालगंज में ली बैठक...

Bihar News:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने गोपालगंज में बैठक कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 30 मार्च के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गोपालगंज इतिहास रचने को तैयार है।

Bihar News,अमित शाह गोपालगंज दौरा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल  गोपालगंज भाजपा बैठक  बिहार चुनाव 2025 बीजेपी  भाजपा जनसभा तैयारी, अमित शाह बिहार यात्रा,राजद नेताओं की भाजपा में एंट्री

25-Mar-2025 06:03 PM

By Viveka Nand

Bihar News:  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल आज गोपालगंज पहुंचे और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

गोपालगंज जाने के क्रम में भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। गोपालगंज पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 मार्च को गोपालगंज पहुंचने वाले हैं। उन्होंने कहा कि गोपालगंज के लोगों और कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद उनमें दिखा उत्साह और जोश साफ परिलक्षित करता है कि अपने गृह मंत्री के आगमन को लेकर गोपालगंज न केवल तैयार है बल्कि भाजपा संग इतिहास रचने को भी यह इलाका तैयार है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली जनसभा में बड़ी भीड़ उमड़ने वाली है। उन्होंने कहा कि जनसभा को लेकर आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उनके आगमन को लेकर लोगों में उत्साह और उमंग है। भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने इस दौरे के क्रम में जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे और नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने इस बैठक में संगठन की मजबूती और विजय संकल्प को लेकर आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है और बिहार में कमल और मजबूती से खिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री चुनाव से पूर्व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल बरौली विधानसभा के कोइनी सहित तीन अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कोइनी गांव में उप मुखिया एवं राजद नेता शम्भू यादव और संतोष मांझी के साथ सैकड़ों समर्थक राजद छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए। सभी का भाजपा अध्यक्ष ने भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

उन्होंने बैकुंठपुर विधानसभा के महमदपुर में बाबा मैरिज हॉल में भी समीक्षा बैठक की और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, जिला अध्यक्ष संदीप कुमार गिरी भी उपस्थित रहे।