BPSC70th परीक्षा का रद्द होना तय: खान सर का बड़ा दावा-BPSC की धांधली का सबसे बड़ा सबूत मिल गया, अब हर हाल में होगी फिर से परीक्षा Success Story: बिहार पुलिस के दारोगा की बेटी ने 29 देशों के बीच बढ़ाया भारत का मान, इस क्षेत्र में जीता इंटरनेशनल अवार्ड,जानें... Bihar News: घर से भागकर प्रेमी-युगल ने मंदिर में की शादी, वीडियो बनाकर कहा..हम लोगों को किसी ने किडनैप नहीं किया है, जहां भी हैं खुश हैं नीतीश राज में RJD विधायक की गुंडागर्दी: जेडीयू नेता को घर में बंधक बना कर बर्बर तरीके से पीटा, पानी मांगने पर पेशाब पिलाया Bihar Road: डिप्टी CM विजय सिन्हा का बड़ा खुलासा...बार-बार समय वृद्धि, फिर पूर्ण नहीं हुई परियोजना, मोतिहारी पथ प्रमंडल के इंजीनियरों पर होगा एक्शन ? Bihar Cabinet Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...गांव-गांव की बनेंगी सड़कें, 17 हजार करोड़ रू होंगे खर्च,जानें... Bihar cabinet: नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी सरकार की मुहर Bihar News: मां ने मोबाइल पर बात करने से रोका तो बेटी ने उठा लिया खौफनाक कदम, इलाके में सनसनी Bihar Crime News: AK-47 बरामदगी मामले में गोपालगंज कोर्ट का फैसला, कुख्यात अपराधी मुन्ना मिश्रा को 10 साल की सजा Train News: लंबे इंतजार के बाद फिर से इस रूट पर दौड़ने लगी यह ट्रेन; जानिए रेलवे ने कब बदला अपना पुराना फैसला
13-Feb-2025 12:55 PM
बिहार के दरभंगा जिले में एक शादी उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा बन गई जब जयमाला के बाद आधी रात को शादी रोक दी गई और दूल्हा बिना दुल्हन के ही बारात लेकर लौट गया। शादी के बाद दहेज विवाद ने मामले को और उलझा दिया, जिसके चलते दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी।
दुल्हन सज-धज कर तैयार थी, बारात पूरे जोश में थी...फिर अचानक मामला बिगड़ गया। हुआ यूं कि 7 फरवरी को बारात बड़े ही धूमधाम से दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के एक मैरेज हॉल में पहुंची। ढोल-नगाड़ों और शहनाई की ध्वनि के बीच दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई, लेकिन शादी की बाकी रस्में पूरी होने से पहले ही दहेज को लेकर मामला उलझ गया।
आधी रात को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई और तीखी नोकझोंक के बाद दूल्हे पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद बारात बिना शादी किए ही वापस लौट गई और फिर मामला पुलिस तक पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक लड़की के पिता अशोक कुमार झा और भाई पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। शादी तय करते समय उन्होंने वर पक्ष को भरोसा दिलाया था कि तिलक समारोह में दी जाने वाली राशि बारात आने के दिन दी जाएगी। लेकिन जब शादी की रस्में पूरी होने लगीं तो वर पक्ष ने दहेज की राशि की मांग की, जबकि लड़की के पिता ने पुलिस का रौब दिखाते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया।
मामला इतना बढ़ गया कि वर पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया और बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई। मामला सिर्फ शादी टूटने तक ही नहीं रुका। लड़की के पिता अशोक कुमार झा ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 51 हजार रुपये चेक से, पांच लाख रुपये नकद और दो लाख रुपये का फर्नीचर भी दिया, इसके बावजूद वर पक्ष ने 11 लाख रुपये की मांग की और शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर पक्ष ने अश्लील इशारे किए और जान से मारने की धमकी दी।
उधर, वर पक्ष ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई है। दूल्हे के भाई ने अपने बयान में कहा कि जब शादी तय हुई थी, तब दोनों पक्षों ने अपने-अपने खर्च की जिम्मेदारी ली थी। लड़की के पिता ने कपड़े खरीदने के लिए 51 हजार रुपये चेक से दिए थे। लड़की पक्ष ने शादी के लिए लाए गए 10 लाख रुपये के जेवरात और कपड़े जबरदस्ती छीन लिए। लड़की ने खुद व्हाट्सएप मैसेज में स्वीकार किया कि उसके भाई और भाभी इस शादी से खुश नहीं थे।
सिटी एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच चल रही है। कई साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरभंगा की यह शादी विवादों में आ गई है। लड़की पक्ष ने जहां दूल्हे पक्ष पर दहेज मांगने और शादी तोड़ने का आरोप लगाया, वहीं दूल्हे पक्ष का कहना है कि शादी से पहले ही उनके साथ धोखा हुआ।