Bihar News: बिहार के आवासीय स्कूल से नाबालिग छात्रा लापता, परिजनों ने शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Crime News: बिहार में आरजेडी नेता की पिटाई पर भारी बवाल, मारपीट और गोलीबारी के बीच फूंक दी बाइक; पुलिस टीम पर पथराव Bihar Crime News: बिहार में आरजेडी नेता की पिटाई पर भारी बवाल, मारपीट और गोलीबारी के बीच फूंक दी बाइक; पुलिस टीम पर पथराव Bihar Bhumi: जमीन रजिस्ट्री को लेकर आया नया नियम, कार्यालय के चक्कर लगाने की अब कोई जरुरत नहीं BIHAR CRIME: बकरी चराने गई 10 साल की बच्ची के साथ युवक ने किया गंदा काम, घटना के बाद आरोपी फरार Patna Crime News: पटना में हत्या की एक और वारदात से हड़कंप, बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में दागी गोली Patna Crime News: पटना में हत्या की एक और वारदात से हड़कंप, बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में दागी गोली Bihar News: बगहा में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर, 2 कांवरिया गंभीर रूप से घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग घायल Bihar News: बहाली विवाद में घिरे रहने वाले सबौर कृषि विश्वविद्यालय पर चला सरकारी डंडा...अब बहाली का अधिकार छीन जायेगा, डिप्टी CM 'सिन्हा' का बड़ा प्रहार
31-May-2025 04:43 PM
By RAKESH
ARRAH: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के आरा से आ रही है। जहां भोजपुर में पटना से आई STF की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बिहार STF और भोजपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में करीब 5 करोड़ रुपए की हेरोइन और करीब डेढ़ लाख रूपये बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने अंतराज्यीय तस्करी गिरोह में शामिल दो तस्करों को मौके से दबोचा है।
गिरफ्तार दोनों तस्करों के पास से 2 किलो 107 ग्राम हेरोइन, एक लग्जरी कार और 1 लाख 27 हजार 490 रुपए नगद के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण सामान को भी जब्त किया गया है। पुलिस को यह सफलता आरा के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला स्थित कुर्मी टोला में मिली है। जिसका खुलासा आरा सदर एएसपी परिचय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। गिरफ्तार हेरोइन तस्करों में नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला के कुर्मी टोला निवासी अंकुश कुमार और उसी मुहल्ला के पासवान टोली निवासी इंद्रजीत कुमार शामिल हैं। जबकि पुलिस ने तीसरे तस्कर के अनुसंधान के तौर पर छानबीन किए जाने का हवाला देते हुए नाम को गुप्त रखते हुए बताया कि जिस घर से हेरोइन की खेप को बरामद किया गया है उस घर का मकान मालिक अभी फरार है और उसे भी पुलिस बहुत जल्द गिरफ्ता कर लेगी।
मकान मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर आरा में मादक पदार्थ की बड़ी तस्करी का खुलासा करते हुए आरा सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि बिहार एसटीएफ और भोजपुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में शुक्रवार को करीब 2 किलो 107 ग्राम हिरोइन बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने इस तस्करी में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और मौके से 1 लग्जरी कार, 2 मोबाइल ,तस्करों का आधार कार्ड, पैनकार्ड,1 एटीएम,4 पासबुक,4 चेकबुक और 1 लाख 27 हजार 490 रूपये कैश बरामद किया है।
पकड़े गए अभियुक्तों का नाम अंकुश कुमार और इंद्रजीत कुमार है जो अनाइठ मुहल्ले के रहने वाले हैं,पुलिस ने जहां से हिरोइन बरामद किया है उस घर के मालिक को भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने सबसे पहले गुप्त सूचना के आधार पर अनाइठ मुहल्ले में छापेमारी करते हुए लग्जरी कार से 1 किलो हिरोइन को बरामद किया। फिर इनके निशानदेही पर एक अन्य घर से 1 किलो के आसपास हेरोइन को बरामद किया गया। उस घर के जो मालिक है उनको भी अभियुक्त बनाया गया है। यह कांड अनुसंधान अंतर्गत है और बातें निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक ये हिरोइन की खेप यूपी के गाजीपुर से बिहार के आरा लाया गया था। इस माल को कहां कहां किसको किसको बिक्री करने वाले थे,इसका पता लगाया जा रहा है, पुलिस जल्द ही इस नेक्सस में शामिल अन्य आरोपियों को भी चिन्हित करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी।
प्रदेश को उड़ता बिहार बनाने की थी तैयारी, बिहार STF और भोजपुर पुलिस ने दो तस्करों को आरा से दबोचा, 5 करोड़ की हेरोइन भी जब्त
पंजाब की तर्ज पर बिहार मादक पदार्थ के सेवन में अब उड़ता बिहार बन रहा है। जहां पुलिस लागातार मादक पदार्थ और उसके तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके गिरोह की धड़पकड़ भी कर रही है। इसी सिलसिले में बिहार के आरा में भी मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है।