Bihar Jobs: 19 दिसंबर को बिहार में यहाँ लगेगा रोजगार मेला, सैलरी के अलावा रहना-खाना मुफ्त Bihar News: बिहार को मिली यूथ नेशनल गेम्स की मेजबानी, पटना में ओलिंपिक स्तर का खुलेगा फेंसिंग सेंटर Rojgar Mela: बिहार के इस जिले में कल रोजगार मेला का आयोजन, 10वीं पास नहीं हैं तो भी मिलेगा मौका fake loan companies : बिहार में फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर शिकंजा, सभी जिलों में होगी जांच; SP को जारी फरमान Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, विंटर शेड्यूल जारी; जानें पूरी डिटेल Job Camp: बिहार में यहाँ दिव्यांगों के लिए रोजगार मेला का आयोजन, 10वीं पास होना अनिवार्य Samrat Chaudhary : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा- रोक दीजिए 'बुलडोजर', यूपी की नकल बिहार में ठीक नहीं Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट पर अब रात्रि में भी होगी विमानों की आवाजाही, इस महीने से मिलेगी सुविधा Railway Jobs: 10वीं पास युवाओं को रेलवे में नौकरी का मौका, इस दिन से आवेदन शुरू.. Bihar News: पटना ट्रैफिक को मिलेगी बड़ी राहत, इस महीने से शुरू होगा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर; जानिए क्या है नया अपडेट
30-May-2025 04:06 PM
By RAKESH KUMAR
Bihar News: बिहार के आरा में बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जहां जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने शादी के बाद लौट रहे दूल्हा दुल्हन की गाड़ी को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दूल्हा दुल्हन समेत गाड़ी में बैठे 6 लोग जख्मी हो गए.
घायलों में दूल्हा और दुल्हन की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी, जिसे देख स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इधर सड़क हादसे में जख्मी दुल्हन की अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि घायल दूल्हा अब भी अस्पताल के ICU में जिंदगी और मौत के बीच जंग लग रहा है.
जानकारी के अनुसार, मृत दुल्हन सिकरहटा थाना क्षेत्र के रंजमलडीह गांव निवासी मोनू कुमार की 21 वर्षीया पत्नी ललिता देवी है. मंगलवार की शाम सिकरहटा थाना क्षेत्र के रंजमलदडीह गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह उर्फ बधारी सिंह के पुत्र मोनू कुमार का बारात हसन बाजार थाना क्षेत्र के इनरपतपुर गांव निवासी स्व. दूधनाथ सिंह के घर गई थी.
बुधवार की सुबह जब कर से दूल्हा मोनू कुमार अपनी दुल्हन ललिता देवी सहित सात लोगो के साथ कार वापस रंजमडीहल गांव अपने घर लौट रहा था.उसी दौरान सिकरौल पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई थी. जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोग जख्मी हो गए थे. जिसके बाद गंभीर हालत में दूल्हा मोनू कुमार व दुल्हन ललिता देवी को इलाज के लिए आरा शहर स्थित निजी अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया था.
जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल ले गए थे. जहां इलाज के दौरान गुरुवार की दोपहर दुल्हन ललिता देवी ने दम तोड़ दिया. वहीं दूल्हा मोनू कुमार भी जिंदगी व मौत से बीच जूझ रहा है. देखते ही देखते दोनों घरों की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया.
दुल्हन जिस लिबास में विदा हुई थी, उसी लिबास में उसका पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में कराया गया. दुल्हन का दाह-संस्कार पति की जगह ससुर ने किया है, क्योंकि पति अस्पताल के आईसीयू जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. घटना के बाद दुल्हन के मायके और ससुराल के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.