मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
20-May-2025 02:43 PM
By First Bihar
Vande Bharat Express: हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को भागलपुर से सुबह के समय रवाना करने की रेलवे की महत्वाकांक्षी योजना को बड़ा झटका लगा है। इसकी वजह यह है कि वंदे भारत ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए भागलपुर कोचिंग यार्ड में 25 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही नई वाशिंग पिटलाइन में तकनीकी खराबी हो गई है।
वाशिंग पिटलाइन में 7 माह पहले लगाए गए 35 से अधिक वाटर वॉल्व अब खराब हो चुके हैं। इनकी जगह नए वॉल्व लगाए जा रहे हैं, जिससे पूरे सिस्टम का सेट बदलना पड़ रहा है। इस कार्य पर लगभग 20 लाख रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। तकनीकी मरम्मत का कार्य दिल्ली की कोणार्क एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पहले लगाए गए वॉल्व वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड और अत्याधुनिक ट्रेन के मानकों पर खरे नहीं उतर रहे थे। लिहाजा, पूरे सिस्टम को बदलना ही एकमात्र विकल्प रह गया है।
इस वाशिंग पिटलाइन का निर्माण कार्य वर्ष 2020 में ही शुरू किया गया था और इसे दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाना था। निर्माण की जिम्मेदारी एचओआईटी नामक एजेंसी को दी गई थी, लेकिन चार साल बाद भी यह प्रोजेक्ट अब तक अधूरा है। इससे रेलवे की योजना और निष्पादन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
वर्तमान में भागलपुर यार्ड में तीन वाशिंग पिटलाइन और तीन सिकलाइन मौजूद हैं, जहां विक्रमशिला, अंग, अमरनाथ, वनांचल एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनों का मेंटेनेंस किया जाता है। एक ट्रेन की सफाई और जांच में लगभग छह घंटे लगते हैं।
सीमित पिटलाइन की वजह से कई बार ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर रोका जाता है या शंटिंग यार्ड भेजा जाता है, जिससे समय, स्टाफ और संसाधनों की बर्बादी होती है। नई पिटलाइन चालू होने के संभावित फायदे, वाशिंग पिटलाइन की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनों का मेंटेनेंस अधिक तेज़ी और गुणवत्ता से हो सकेगा। भविष्य में नई ट्रेनों के संचालन की संभावनाएं बढ़ेंगी। साहिबगंज-भागलपुर-किऊल रेलखंड के यात्रियों को बेहतर और तेज़ रेल सेवा मिलेगी। प्लेटफॉर्म की उपलब्धता बेहतर होगी, जिससे ट्रेनों की समयबद्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।
वंदे भारत जैसी हाई-टेक ट्रेन के सफल संचालन के लिए बुनियादी ढांचे का दुरुस्त होना जरूरी है। रेलवे को चाहिए कि इस तरह के तकनीकी खामियों को पहले से पहचानकर, निर्माण एजेंसियों की जवाबदेही तय करे, ताकि ऐसे प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे हों और यात्रियों को अपेक्षित सुविधा मिल सके।