ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में यहां 8 सड़कों का निर्माण, खर्च होंगे ₹15.58 करोड़ Elvish Yadav Attack: क्यों हुआ एल्विश यादव के घर हमला? अमेरिका में गैंगस्टर भारत में हुई फायरिंग; जानिए... पूरी डिटेल Bihar Job: बिहार के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका, इन स्नातक स्तरीय पदों के लिए आवेदन आज से शुरू.. Bihar Weather: सोमवार को बिहार के इन जिलों में भारी वर्षा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान

टुनटुन साह और पूर्व मेयर सीमा साह VIP में शामिल, मुकेश सहनी बोले- अति पिछड़ों को मिलेगा हक

भागलपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष टुनटुन साह और उनकी पत्नी व पूर्व मेयर सीमा साह VIP पार्टी में शामिल हुए। मुकेश सहनी ने कहा, VIP आधी सीटों पर अति पिछड़े समाज को टिकट देगी, बिहार में अब झांसे में नहीं आएंगे युवा।

Bihar

01-Jul-2025 06:26 PM

By First Bihar

BHAGALPUR: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) द्वारा आयोजित मिलन समारोह में आज भागलपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह अपनी पत्नी और भागलपुर की पूर्व मेयर सीमा साह के साथ वीआईपी में शामिल हो गए। उनके साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की। वीआईपी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में स्वागत किया।


इस मिलन समारोह में पार्टी के नुरुल होदा, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, डॉ. सुनील कुमार, रौशन सहनी, अर्जुन सहनी, इफ्तेखार अहमद सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। वीआईपी में आने वाले लोगों का स्वागत करते हुए वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बताया कि संघर्षशील टुनटुन साह और उनकी पत्नी सीमा साह के आने से पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि भागलपुर में समाजसेवा के क्षेत्र में इनकी अपनी अलग पहचान है। इन्होंने संघर्ष के बदौलत अपनी ख्याति बनाई है।


उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि इनके आने से न केवल भागलपुर जिले में बल्कि प्रदेश में वीआईपी पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि बेहतर बिहार बनाने का सपना पूरा करने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी नहीं चाहती है कि अति पिछड़ा आगे बढ़े, वे पिछड़े को पिछड़ा बनाये रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में वीआईपी आधी सीटों पर अति पिछड़े समाज के लोगों को उम्मीदवार बनाएगी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महागठबंधन 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है। हम लोग सभी मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जहां जो भी अच्छा उम्मीदवार होगा उसे चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।


उन्होंने इस दौरान चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनीति को बाजारीकरण किया जा रहा है। संविधान में जनता को मालिक बनाया गया है लेकिन आज जनता को बताने के लिए कहा जा रहा है कि वे बताएं कि वह भारत का नागरिक है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इसी मतदाता सूची के जरिए लोकसभा चुनाव हुआ था, तो जब गलत था तो एनडीए के जीते सांसद इस्तीफा दें। उन्होंने इस कार्य को लोकतंत्र की हत्या की बात कही।


'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित श्री सहनी ने कहा कि केंद्र के नेता आएं लेकिन इस चुनाव में बिहार के लोग झांसे में नहीं आने वाले हैं। इधर, पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले टुनटुन साह ने कहा कि बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, इसी मकसद को वे पूरा करने इस पार्टी में आए हैं। उन्होंने पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के संघर्ष को सलाम करते हुए कहा कि मैं उनका छोटा भाई बनकर उनके नाव का केवट बनकर उनकी नैया को पार करूंगा। उन्होंने कहा कि वीआईपी का अपना एक सिद्धांत है और इसके प्रमुख आदर्शवादी राजनीति कर अपनी पहचान बनाई है।