Road Accident In Bihar : तेज रफ़्तार का कहर ! सड़क हादसे में BPSC शिक्षक कि मौत, मातम का माहौल Bihar News: बर्थडे पार्टी का न्योता नहीं मिलने पर जमकर हुई मारपीट, 4 महिलाएं घायल Bihar Teacher News: सूबे के इन शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ा दी सैलरी...अब मिलेंगे इतने रुपये... INDIAN RAILWAY : रेलवे का अजब-गजब खेल! बिना किसी सूचना के बदल दिया गया स्टेशन का नाम, पुराने नाम से यात्री को नहीं मिल रही टिकट; जानिए क्या है खबर बिहार में अपराधी बेलगाम: एक साथ 3 ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, दुकान का शटर तोड़कर की 30 लाख से ज्यादा की चोरी Bihar Land Survey: 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे भूमि एवं राजस्व विभाग के कर्मी, कहा - पहले इस काम को करें विभाग तभी शुरू होगा काम CM Nitish Pragati Yatra: CM नीतीश ने नवादा के लिए दिया 'बाईपास' से लेकर 'मेडिकल कॉलेज' समेत बहुत कुछ, जानें.... Google Maps : Google Maps ने ट्रिप पर निकले लड़के को अच्छा घुमाया, सड़क छोड़ खेत पहुंचाया और अब कार भी हो गई चोरी; जानिए पूरी खबर Bihar Transport News: परिवहन विभाग कब लेगा एक्शन..? भ्रष्टाचार के आरोपी MVI के खिलाफ सहयोगी 'एमवीआई-ऑपरेटर' ने दी गवाही...DTO ने दर्ज कराया केस, DM ने की थी छापेमारी, कार्रवाई के लिए और क्या चाहिए... Bihar News : घर के आगे खड़ी नई कार में शरारती तत्वों ने लगाई आग, तीन दिन पहले ही हुई थी खरीदारी
09-Feb-2025 09:41 AM
बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती और झारखंड के गोड्डा के बीच 62 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए झारखंड सरकार ने 150 एकड़ जमीन रेलवे को हस्तांतरित कर दी है। शनिवार को गोड्डा भू-अर्जन पदाधिकारी ने जमीन के कागजात पूर्व रेलवे के उप मुख्य निर्माण कुमार हेमंत को सौंपे। रेलवे अधिकारियों ने इसे परियोजना की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।
इस परियोजना पर अनुमानित 1393 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए कुल 420 एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जिसमें से 150 एकड़ जमीन अब रेलवे के स्वामित्व में आ गई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में गोड्डा से महागामा के बीच काम होगा, जबकि दूसरे चरण में महागामा से पीरपैंती तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। फिलहाल गोड्डा और पीरपैंती के बीच रेल संपर्क नहीं है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद यात्रियों को यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी। इससे न सिर्फ बिहार और झारखंड के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि पूर्वोत्तर से आने वाली ट्रेनें भी इस नई रेल लाइन से सीधे जुड़ जाएंगी।
रेल लाइन के निर्माण के बाद एनटीपीसी फरक्का लालमटिया से कोयला बहुत आसानी से ला सकेगी। अभी तक कहलगांव के रास्ते कोयले की ढुलाई होती है, जिसमें समय और लागत अधिक लगती है। इसके अलावा मिर्जाचौकी, पाकुड़ और साहेबगंज से स्टोन चिप्स की ढुलाई भी आसान हो जाएगी। पीरपैंती में प्रस्तावित पावर प्लांट के लिए यह रेल लाइन काफी उपयोगी साबित होगी। इस परियोजना से स्थानीय उद्योगों को भी लाभ मिलेगा और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी।
निर्माण विभाग के अधिकारी कई दिनों से इस परियोजना के जमीन हस्तांतरण के काम में लगे थे। गोड्डा के भू-अर्जन पदाधिकारी ने कागजी कार्रवाई पूरी कर पत्र सौंप दिया है। अब जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा। इस परियोजना की खबर से स्थानीय लोगों में उत्साह है। वर्षों से इस क्षेत्र के लोग रेल संपर्क की मांग कर रहे थे। पीरपैंती और गोड्डा के व्यापारी और यात्री इस नई रेल लाइन से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं।
इस रेल लाइन के जरिए स्थानीय लोगों को पटना, रांची और कोलकाता तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा। हालांकि, इस परियोजना की राह में चुनौतियां भी हैं, क्योंकि अभी बाकी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। लेकिन रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि राज्य सरकार का सहयोग मिलता रहेगा और परियोजना जल्द ही पूरी हो जाएगी।