Bihar Crime News: बिहार में दो धूर जमीन के लिए खूनी खेल, चाकू गोदकर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: बिहार में दो धूर जमीन के लिए खूनी खेल, चाकू गोदकर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: बिहार में परीक्षा देकर लौट रही नाबालिग छात्रा से रेप, ऑटो ड्राइवर ने बीच रास्ते में जबरन किया गंदा काम Bihar road accident : NH-22 पर आमने-सामने टक्कर, दो की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल; पीएमसीएच रेफर Bihar Teacher News: वेतन पर सवाल पूछना बना अपराध? व्हाट्सएप ग्रुप में चर्चा पर शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस, पटना में 5 शिक्षकों को अब देना होगा जवाब Vande Bharat Sleeper Train: बिहार के इस स्टेशन पर रुकेगी दिल्ली पटना वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, यात्रियों में जबर्दस्त उत्साह Bihar Deputy CM : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान: बोले—60 फीसदी अपराध जेल से, माफिया को नहीं मिलेगी कोई राहत Bihar government : बिहार सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दी चेतावनी, अगर नहीं किया यह काम तो दर्ज होगा FIR Vijay Kumar Sinha : पटना को बनाया जाएगा मॉडल राजस्व जिला, भूमि विवादों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश; एक्शन में विजय सिन्हा Bihar Police Recruitment 2026 : अगले साल बिहार पुलिस में बड़ी भर्ती, सूबे को मिलेंगे 45 हजार सिपाही और 1,799 दारोगा; बढ़ रही महिलाओं की भागीदारी
27-Feb-2025 08:37 AM
By First Bihar
JDU MLA GOPAL MANDAL: नीतीश कुमार की पार्टी जेड़ीयू के विवादासल्पद विधायक ने फिर एक कांड कर दिया. इस बार एक शिक्षक के साथ मामला फंसा है. शिक्षक के आवेगदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने शिक्षक के मुंह में पिस्टल सटा दिया और जबरन घऱ खाली कराने लगे. बरारी हाउसिंग कॉलोनी में शिक्षक के घर घुस कर उनको पिस्टल सटाने, घर खाली कराने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में भागलपुर जिले के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
MLA गोपाल मंडल पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मामले में सन्हौला के फरीदमपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने 12 फरवरी और 22 फरवरी को घटित घटना को लेकर बरारी थाने में मंगलवार रात आवेदन दिया था. वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर बरारी थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जिसमें विधायक गोपाल मंडल,उदयकांत सिंह, आदित्य कुमार, समरजीत कुमार उर्फ छोटू और धर्मेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
क्या है मामला, जानें....
शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि वह 13 वर्षों से बरारी हाउसिंग कॉलोनी में भूखंड संख्या 4 एलपी 5 पर अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे हैं. 12 फरवरी की सुबह 10 बजे विधायक गोपाल मंडल, आदित्य कुमार सात अन्य लोगों के साथ हथियार के साथ उनके घर पर आये. वे गाली गलौज करने लगे. उनके साथ धक्का मुक्की की गई. घर में रहने वाले सभी रेंटरों को हथियार सटाकर घर खाली करने को कहा गया. विधायक गोपाल मंडल ने उनके सीने में पिस्टल सटा दिया, साथ ही भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा कि तुम्हारा समय पूरा हो गया है, घर खाली करो, नहीं तो पूरे परिवार को जान से मरवा देंगे. इसके बाद पुन: 22 फरवरी की सुबह 9 बजे विधायक गोपाल मंडल, आदित्य कुमार, उदयकांत सिंह और उनके दो पुत्र समरजीत कुमार उर्फ छोटू और धर्मेश कुमार अन्य 5 लोगों के साथ हथियार के साथ घर के बाहर पहुंचे और गाली देते हुए घर से निकलने को कहा.
इसी बीच समरजीत उर्फ छोटू हथियार सटाते हुए बोला कि अभी तक घर खाली क्यों नहीं किया है ? सारा सामान घर से बाहर फेंक देंगे. थाना-पुलिस का चक्कर लगाना छोड़ दो. इस बात का जब उन्होंने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. घर को चारो तरफ से घेर लिया. इसके बाद धर्मेश कुमार ने उनके कनपट्टी से हथियार सटाते हुए कहा कि लास्ट वार्निंग देने आये हैं, 24 घंटे के भीतर घर खाली कर दो.
साथ में यह भी कहा कि जिस पुलिस, एमएलए, एमपी, एसपी, आइजी और डीआइजी के पास जाना है जाओ. मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. उन्होंने मामले में दिये गये आवेदन में कई आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है.