नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप Bihar News: सृजन घोटाले में खजाना लूटने वाले को मिली सजा...4.50 करोड़ की अवैध निकासी मामले में भ्रष्ट 'अफसर' पर नीतीश सरकार का ‘बड़ा वार’ जमुई SP के हाथ जोड़ने और फूल देने का भी नहीं हुआ असर, सघन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों से वसूला गया 3.08 लाख जुर्माना समर्थक ने तेज प्रताप पर लगाया पिटाई का आरोप, कहा..सुबोध राय-सत्येंद्र राय और भुट्टू को गाली देने का बनाया गया दबाव धमकी मिलने के बाद पवन सिंह ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दी थी जान से मारने की चेतावनी बक्सर में एथनॉल प्लांट में सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, कर्मचारियों ने रखी अपनी समस्याएं
08-Dec-2025 05:35 PM
By Viveka Nand
Bihar News: सरकारी खजाना लूटने वाले अधिकारी को नीतीश सरकार ने बड़ी सजा दी है. भ्रष्ट अधिकारी ने अपने सेवाकाल में सरकारी बैंक खाते से लगभग 4.50 करोड़ की राशि सृजन महिला विकास समिति के खाते में अवैध रूप से ट्रांसफर किया था. इस मामले में सीबीआई ने वर्ष 2018 में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी चंद्रशेखर झा के खिलाफ केस दर्ज किया था. सरकार ने 2024 में ही आरोपी अधिकारी के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी थी. अब जाकर रिटायर्ड अधिकारी पर बड़ा डंडा चला है.
अधिकारी ने 4.5 करोड़ का किया था घोटाला
बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी चंद्रशेखर झा के खिलाफ दर्ज केस में सीबीआई ने अपनी जांच में पाया कि इन्होंने बड़े स्तर पर खेल किया है. भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के बीडीओ रहने के दौरान चंद्रशेखर झा ने अवैध रूप से एवं निजी लाभ के लिए विभिन्न चेक के माध्यम से जालसाजी कर सरकार का करोड़ों रुपए सृजन महिला विकास सहयोग समिति के खाते में हस्तांतरित किया. अधिकारी ने अपनी पत्नी बबीता झा के नाम से वसुंधरा गाजियाबाद में बुक किए गए फ्लैट का भुगतान करने का साक्ष्य पाया गया. सृजन महिला विकास समिति में खाता खुलवाने का भी साक्ष्य पाया गया. सीबीआई ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ 16 अगस्त 2018 को केस दर्ज किया था. विधि विभाग ने सीबीआई केस के आलोक में 4 अक्टूबर 2024 को अभियोजन की स्वीकृति दी थी .
पेंशन की राशि 100 फीसदी कटौती
चंद्रशेखर झा जो बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे, वर्तमान में सेवानिवृत्त है. इनके खिलाफ सरकारी खातों से चार करोड़ 52 लाख 88,200 की अवैध निकासी के आरोप हैं. भागलपुर के जिलाधिकारी ने 12 जुलाई 2025 को इनके खिलाफ आरोप पत्र गठित कर सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध कराया था . सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी चंद्रशेखर झा की पेंशन को 100% कटौती करने का निर्णय लिया है.