Bihar jail reform : बिहार के कैदियों का बनेगा ई-श्रम कार्ड, कारा सुधार समिति ने किया कई बदलावों का ऐलान Kharmas 2025: शुभ-मांगलिक कार्यों पर लगी रोक, आज से शुरू हुआ खरमास; जानें इस मास में किए जा सकते हैं कौन-से कार्य? Bihar News: बिहार के इन शहरों में हाइजेनिक मीट विक्रय केंद्र खोलने की तैयारी, सरकार देगी इतने ₹लाख की मदद madhepura news : युवक की बेरहमी से हत्या, परिवार में मातम का माहौल; पुलिस जांच में जुटी Bihar News: ढोंगी बाबा ने वास्तुदोष का झांसा देकर चुराया लाखों का सोना, जांच में जुटी पुलिस Madhepura crime news : पुलिस आईडी और वर्दी पहन वाहन चालकों से पैसे वसूलने वाला फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार; इस तरह सच आया सामने Bihar News: बिहार में अवैध बालू खनन पर सख्त कार्रवाई, मद्य निषेध विभाग की मदद से होगी निगरानी Bihar Medical College : बिहार के सभी 38 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान, सम्राट चौधरी ने 3 साल में पूरा करने की समय सीमा बताई Bihar News: दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड से बेली रोड कनेक्शन, नए वैकल्पिक मार्ग से ट्रैफिक घटेगा दबाव Bihar Cabinet Meeting : बिहार कैबिनेट बैठक आज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नौकरी, रोजगार और कौशल विकास पर बड़े फैसले होने की संभावना
02-Jun-2025 11:40 AM
By Viveka Nand
Bihar News: भोजपुर जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी-सिपाही व दलालों पर गंभीर आरोप लगे. 1.24 लाख रू की रिश्वत महिला के खाते में लिया गया. आरोप है कि भोजपुर के जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी के इशारे पर महिला और पुरूष दलाल के खाते में राशि भेजी गई. मामला बढ़ा तो डीटीओ के सिपाही व दलालों के खिलाफ तो केस दर्ज हुआ. जिला परिवहन पदाधिकारी-मोटरय़ान निरीक्षक पर लगे आरोप को लेकर डीएम ने जांच टीम गठित की. जांच टीम ने जांच कर रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को सौंप दिया है. लेकिन जो खबर निकलकर सामने आ रही है वो चौंकाने वाली है. विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि भोजपुर डीटीओ के जिस सिपाही पर रिश्वत की राशि महिला-पुरूष दलाल के खाते में लेने के आरोप हैं, इस संबंध में उसके खिलाफ थाने में केस दर्ज हुआ, उससे पूछताछ ही नहीं की गई. बिना पूछताछ के जांच टीम किसी निष्कर्ष पर कैसे पहुंच सकती है ? यह बड़ा सवाल है.
...सारा ठीकरा सिपाही पर फोड़ने की तैयारी है क्या....
जांच टीम ने भोजपुर डीएम को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें सिपाही से पूछताछ नहीं होने का जिक्र है. बताया गया है कि नोटिस के बाद सिपाही पूछताछ के लिए नहीं आया. सारा ठीकरा सिपाही पर फोड़ने की तैयारी है. भोजपुर डीटीओ रविरंजन, एमवीआई धनोज कुमार को क्लीनचिट देने की पूरी तैयारी है. हालांकि जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट मिल गई है. रिपोर्ट के बाद डीएम आगे क्या करते हैं यह देखना होगा. लेकिन बिना सिपाही से पूछताछ किए डीटीओ-एमवीआई को क्लीनचिट देना यह गंभीर सवाल है. क्या सिपाही 1.24 लाख रू रिश्वत ले रहा था ? क्या सिपाही किसी ट्रक को पकड़ सकता है या छोड़ सकता है ? अगर नहीं तो फिर सिपाही को कोई ट्रक ड्राइवर क्यों 1.24 लाख रू देगा ? अगर ऐसा है तो सिपाही ही सबसे पावरफुल है, तब अधिकारी की क्या जरूरत ? सिपाही ही परिवहन कार्यालय चला सकता है.
जांच अधिकारी के समक्ष प्रमाण किया था पेश
भोजपुर जिला ट्रक ऑनर एसोशिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि हमने जांच टीम का नेतृत्व कर रहे जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष तमाम जानकारी लिखित में दिया. साथ ही पे-फोन द्वारा ली गई राशि का प्रमाण भी प्रस्तुत किया है. हमने पूरी जानकारी जांच अधिकारी को दिया है. देखना होगा कब तक जांच पूरी होती है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होती है.
महिला-पुरूष दलाल के खाते में भेजी गई रिश्वत की रकम
भोजपुर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक वअन्य पर गंभीर आरोप लगे हैं. 1.24 लाख रू वसूली के मामले में भोजपुर डीटीओ कार्यालय के सिपाही पर 30 अप्रैल को केस दर्ज हुआ था . जिलाधिकारी ने पूरे मामले में जांच टीम गठित की थी. जांच टीम ने भोजपुर जिले के डीटीओ रविरंजन, एमवीआई धनोज कुमार से लेकर सभी पक्षों को नोटिस जारी किया था. भोजपुर के जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने इस संबंध में नोटिस जारी कर सभी को उपस्थित होकर साक्ष्य समेत लिखित पक्ष रखने को कहा था . एडीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी ने पूरे मामले से जुड़े आठ लोगों के पास नोटिस भेजा था. जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन, मोटरयान निरीक्षक धनोज कुमार , परिवहन विभाग के सिपाही रोहित कुमार, जिला ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार, गाड़ी मालिक और उनके रिश्तेदार अंकित कुमार, दलाल हकीकत कुमार और सीमा कुमारी शामिल है.
भोजपुर ट्रक ऑनर एसोशिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने खोली थी पोल
बता दें, भोजपुर जिला ट्रक ऑनर एसोशिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार के आवेदन पर भोजपुर जिले के कोईलवर थाने में डीटीओ कार्यालय के सिपाही व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. भोजपुर डीटीओ कार्यालय के सिपाही रोहित कुमार एवं अन्य के खिलाफ दिए आवेदन में आवेदक ने बताया कि ये सभी खनन कानून का भय दिखाकर एक लाख चौबीस हजार रू अवैध तरीके से लिए हैं. गाड़ी सं- BR05GD7161 के मालिक अमित कुमार ने उन्हें जानकारी दी थी कि उनसे स्कैनर के माध्यम से 1 लाख रू और नकद 24 हजार रू लिए गए। यूपीआई के माध्यम से हकीकत कुमार और सीमा कुमारी के बैंक खाते में वो राशि गई है. ट्रक मालिक ने साक्ष्य के तौर पर जिस स्कैनर पर राशि भेजी गई है वो दिया है.
आवेदक अजय कुमार ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि हमने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की थी. भोजपुर जिला ट्रक ऑनर संघ के अध्यक्ष होने के नाते हमने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. इस घटना में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसके बाद कोईलवर थाने की पुलिस ने 30 अप्रैल को केस सं-116-25 दर्ज किया है. बीएनएस की धारा 308(2)(3), 316 (5) व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.