अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
15-Feb-2025 09:23 PM
By First Bihar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर भागलपुर में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। शनिवार को समीक्षा भवन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने 23 और 24 फरवरी को शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने और साफ-सफाई की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में कई वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री की जनसभा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, बैरिकेडिंग, हेलीपैड और पार्किंग की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्य मंच इतना बड़ा बनाया जा रहा है कि वहां तीन पंक्तियों में विशिष्ट अतिथियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होगी। 15 सेक्टर और तीन पंक्तियों में बांटे गए जनसभा स्थल पर 50 हजार लोगों के बैठने की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा कृषि विभाग की ओर से करीब 75 स्टॉल लगाए जाएंगे, जो कार्यक्रम के बाद भी दो दिनों तक आम लोगों के लिए खुले रहेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है। 27 अलग-अलग स्थलों पर वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इनमें 3,000 बसों और 7,000 छोटे वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। सबसे ज्यादा पार्किंग स्थल सबौर क्षेत्र में बनाए गए हैं, जहां कुल 13 वाहन पार्किंग स्थल होंगे।
जनसभा में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय और वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर 64 पेयजल नल भी लगाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को पानी की कमी न हो। साथ ही वीआईपी, मीडिया और अन्य संबंधित कर्मियों के लिए अलग-अलग रंग के पहचान पत्र जारी किए जाएंगे, ताकि सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि 17 फरवरी तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तत्परता से काम कर रहा है। सुरक्षा, यातायात व अन्य सुविधाओं को लेकर सरकार कोई कोताही नहीं बरत रही है।