Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल New Year 2026: नए साल के पहले दिन माता की शरण में लोग, ताराचंडी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया
24-Aug-2025 11:20 AM
By HARERAM DAS
BIHAR CRIME : बिहार में अपराधियों का बेख़ौफ़ अंदाज अभी भी जारी है। अपराधी बिना डर भय के अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। आलम यह है कि आम तो आम यह ख़ास लोग के ऊपर भी हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोली मारकर जदयू नेता को घायल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। बेख़ौफ़ अपराधियों ने मंसूरचक थाना क्षेत्र में जदयू नेता एवं समसा पंचायत की उप मुखिया पति बबलू कुमार महतो को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
बताया जाता है कि बबलू कुमार महतो अपने गाँव जमालदीपुर टोला स्थित बहियार से वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान मकदमपुर–समसा सड़क पर जमालदीपुर के समीप सुनसान इलाके में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोलीबारी में एक गोली बबलू महतो के बांह में लग गई और वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े।
वहीं,गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। लेकिन तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए बहियार की ओर फरार हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल बबलू महतो को उठाकर मंसूरचक पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
जबकि घायल बबलू कुमार महतो, मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा पंचायत-1 के वार्ड संख्या-5, जमालदीपुर टोला निवासी हैं। वह जदयू के सक्रिय कार्यकर्ता माने जाते हैं। उनकी पत्नी ममता कुमारी वर्तमान में पंचायत की उप मुखिया हैं। राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले बबलू महतो पर इससे पहले किसी प्रकार का गंभीर आपराधिक आरोप नहीं रहा है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार, मंसूरचक थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है उनका कहना है कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आम लोग सहमे हुए हैं। लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।