ब्रेकिंग न्यूज़

Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत-2 ट्रेनों में टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नियम बदले, जानिए.. नए बदलाव Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत-2 ट्रेनों में टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नियम बदले, जानिए.. नए बदलाव Ration Card Bihar: बिहार में राशन कार्ड से कटेंगे 50 लाख से अधिक लोगों के नाम, सामने आई यह बड़ी वजह; जिलों की लिस्ट देखिए.. Ration Card Bihar: बिहार में राशन कार्ड से कटेंगे 50 लाख से अधिक लोगों के नाम, सामने आई यह बड़ी वजह; जिलों की लिस्ट देखिए.. Smart Meter: बिहार में रिमोट‑चिप से चल रहा बिजली चोरी का बड़ा खेल, स्मार्ट मीटर में हाईटेक सेंधमारी से विभाग भी हैरान Smart Meter: बिहार में रिमोट‑चिप से चल रहा बिजली चोरी का बड़ा खेल, स्मार्ट मीटर में हाईटेक सेंधमारी से विभाग भी हैरान Patna High Court News: ‘दो वयस्कों के बीच सहमति से संबंध बलात्कार नहीं’, पटना हाईकोर्ट का अहम फैसला Patna High Court News: ‘दो वयस्कों के बीच सहमति से संबंध बलात्कार नहीं’, पटना हाईकोर्ट का अहम फैसला Smriddhi Yatra: समृद्धि यात्रा के पांचवें दिन आज सारण पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 536.80 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात Smriddhi Yatra: समृद्धि यात्रा के पांचवें दिन आज सारण पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 536.80 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

Bihar Special Train: दिवाली पर कोटा से बिहार के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों को बड़ी राहत

Bihar Special Train: बिहार के बरौनी से कोटा सोगरिया तक पूजा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 28 दिसंबर तक चलेगी। हर शनिवार-रविवार फेरे, सभी कोच उपलब्ध..

Bihar Special Train

20-Sep-2025 08:53 AM

By First Bihar

Bihar Special Train: त्योहारों के सीजन में घर लौटने की होड़ अक्सर मच जाती है, विशेषकर अन्य राज्यों से बिहार और यूपी आने-जाने वालों की संख्या इस समय चरम पर होती है। ऐसे में कोटा में कोचिंग पढ़ने वाले छात्रों और उनके परिवारों की संख्या देखते हुए रेलवे ने खास तौर पर एक स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। बरौनी जंक्शन से सोगरिया (कोटा के पास) तक चलने वाली यह पूजा एक्सप्रेस 20 सितंबर से 28 दिसंबर तक हर हफ्ते चलेगी। कुल 15 फेरे दोनों तरफ से होंगे, ताकि कन्फर्म टिकट की आसानी हो। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह ट्रेन फेस्टिवल रश को संभालने के लिए चलाई गई है, जिसमें जनरल से लेकर सेकंड एसी तक सभी कोच हैं। अभी सभी क्लास में सीटें उपलब्ध हैं।


ट्रेन नंबर 05211 (बरौनी-सोगरिया वीकली स्पेशल) हर शनिवार शाम 4:30 बजे बरौनी से रवाना होगी। यह अगले दिन रविवार को दोपहर 2:33 बजे बयाना, 2:58 बजे हिंडौन सिटी, 3:40 बजे गंगापुर सिटी और 4:28 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी। शाम 6:25 बजे यह सोगरिया स्टेशन पर थमेगी। रास्ते में मोकामा, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन, गोविंदपुरी, टुंडला जंक्शन, आगरा फोर्ट जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकावट होगी।


वापसी की यात्रा ट्रेन नंबर 05212 (सोगरिया-बरौनी) हर रविवार रात 7:50 बजे सोगरिया से चलेगी। यह 9:13 बजे सवाई माधोपुर, 10:00 बजे गंगापुर सिटी, 10:38 बजे हिंडौन सिटी और देर रात 12:03 बजे बयाना पहुंचेगी। अगले दिन सोमवार रात 11:45 बजे बरौनी जंक्शन पर दाखिल होगी। स्टॉपेज भी वही रहेंगे जो आने के समय हैं। रेलवे का यह कदम छात्रों और परिवारों के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि कोटा जैसे कोचिंग हब से बिहार की दूरी लंबी है और सामान्य ट्रेनों में सीटें जल्दी भर जाती हैं। टिकट बुकिंग IRCTC के जरिए आसानी से हो रही है।


इस ट्रेन से न सिर्फ यात्रा सुगम होगी, बल्कि फेस्टिवल मूड में भी कोई खलल नहीं पड़ेगा। बिहार के बरौनी से शुरू होकर यूपी के रास्ते राजस्थान तक का यह कनेक्शन त्योहारों की रौनक बढ़ा देगा। अगर आप भी प्लान कर रहे हैं, तो जल्दी बुकिंग करा लें, क्योंकि रश बढ़ने ही वाला है।