ब्रेकिंग न्यूज़

छपरा में शराब पीने के मामले में चौकीदार सस्पेंड, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई मोबाइल पर बात करते-करते युवक ने गंगा में लगाई छलांग, तलाश में जुटी SDRF की टीम पटना में फर्स्ट बिहार-झारखंड कॉन्क्लेव, तेजस्वी यादव-सम्राट चौधरी सहित कई दिग्गज नेता होंगे शामिल बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सुपौल में 11 नवंबर को होगा मतदान, जिले में आदर्श आचार संहिता लागू ई-रिक्शा से चोरी का माल ले जाते युवक को पुलिस ने दबोचा, दो नाबालिग भी हिरासत में Bihar Election 2025: बेगूसराय में चुनावी रणभूमि तैयार, एक्टिव मोड में जिला प्रशासन; डीएम-एसपी ने दी पूरी जानकारी Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों पर आया प्रशांत किशोर का रिएक्शन, PK ने बताया किसके बीच है असली मुकाबला Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों पर आया प्रशांत किशोर का रिएक्शन, PK ने बताया किसके बीच है असली मुकाबला Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की तारीखों के एलान के बाद चुनावी तैयारियां हुईं तेज, गोपालगंज डीएम और एसपी ने बताया पूरा प्लान Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की तारीखों के एलान के बाद चुनावी तैयारियां हुईं तेज, गोपालगंज डीएम और एसपी ने बताया पूरा प्लान

Bihar Election 2025: बेगूसराय में चुनावी रणभूमि तैयार, एक्टिव मोड में जिला प्रशासन; डीएम-एसपी ने दी पूरी जानकारी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत बेगूसराय में पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में है। तारीखों के ऐलान के बाद डीएम-एसपी ने सुरक्षा, नामांकन और मतदाता से जुड़ी पूरी जानकारी दी।

Bihar Election 2025

06-Oct-2025 08:01 PM

By HARERAM DAS

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज़ होते ही ज़िला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गया है। बेगूसराय उन जिलों में शामिल है जहां पहले चरण में मतदान होना है। इसी को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी सह ज़िला निर्वाची पदाधिकारी तुषार सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तैयारियों का पूरा खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने साफ कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


डीएम ने बताया कि बेगूसराय ज़िले के सात विधानसभा क्षेत्रों चेरिया बरियारपुर, बछवारा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी में मतदान होगा। इन सभी क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गई है और प्रशासन के स्तर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार हर बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी ताकि मतदाता बिना भय के मतदान कर सकें।


डीएम सिंगला ने जानकारी दी कि चुनावी अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, नामांकन की जांच 18 अक्टूबर को होगी जबकि नामांकन वापसी की तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। इसके बाद 6 नवंबर (गुरुवार) को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को बेगूसराय स्थित बाज़ार समिति परिसर में की जाएगी।


प्रशासन की तैयारियों को लेकर डीएम ने बताया कि जिले में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CRPF) के जवानों की तैनाती की जा चुकी है। साथ ही गश्ती दलों के माध्यम से हर संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए स्पेशल मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है, जो सोशल मीडिया से लेकर ज़मीनी स्तर तक हर गतिविधि पर नज़र रखेगी।


बेगूसराय जिले के मतदाताओं का आंकड़ा भी जारी किया गया है। जिले में कुल 21 लाख 29 हजार 452 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 11 लाख 30 हजार 640, महिला मतदाता 9 लाख 98 हजार 773 और थर्ड जेंडर मतदाता 39 हैं। वहीं, पूरे जिले में 2,537 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।


डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाएँ, जैसे बिजली, पानी, शौचालय और रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि दिव्यांग मतदाताओं को कोई परेशानी न हो। उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी दिशानिर्देशों का पालन सख्ती से कराया जाएगा और उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई होगी।