ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

Bihar Election 2025: बेगूसराय में चुनावी रणभूमि तैयार, एक्टिव मोड में जिला प्रशासन; डीएम-एसपी ने दी पूरी जानकारी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत बेगूसराय में पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में है। तारीखों के ऐलान के बाद डीएम-एसपी ने सुरक्षा, नामांकन और मतदाता से जुड़ी पूरी जानकारी दी।

Bihar Election 2025

06-Oct-2025 08:01 PM

By HARERAM DAS

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज़ होते ही ज़िला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गया है। बेगूसराय उन जिलों में शामिल है जहां पहले चरण में मतदान होना है। इसी को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी सह ज़िला निर्वाची पदाधिकारी तुषार सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तैयारियों का पूरा खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने साफ कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


डीएम ने बताया कि बेगूसराय ज़िले के सात विधानसभा क्षेत्रों चेरिया बरियारपुर, बछवारा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी में मतदान होगा। इन सभी क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गई है और प्रशासन के स्तर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार हर बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी ताकि मतदाता बिना भय के मतदान कर सकें।


डीएम सिंगला ने जानकारी दी कि चुनावी अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, नामांकन की जांच 18 अक्टूबर को होगी जबकि नामांकन वापसी की तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। इसके बाद 6 नवंबर (गुरुवार) को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को बेगूसराय स्थित बाज़ार समिति परिसर में की जाएगी।


प्रशासन की तैयारियों को लेकर डीएम ने बताया कि जिले में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CRPF) के जवानों की तैनाती की जा चुकी है। साथ ही गश्ती दलों के माध्यम से हर संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए स्पेशल मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है, जो सोशल मीडिया से लेकर ज़मीनी स्तर तक हर गतिविधि पर नज़र रखेगी।


बेगूसराय जिले के मतदाताओं का आंकड़ा भी जारी किया गया है। जिले में कुल 21 लाख 29 हजार 452 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 11 लाख 30 हजार 640, महिला मतदाता 9 लाख 98 हजार 773 और थर्ड जेंडर मतदाता 39 हैं। वहीं, पूरे जिले में 2,537 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।


डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाएँ, जैसे बिजली, पानी, शौचालय और रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि दिव्यांग मतदाताओं को कोई परेशानी न हो। उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी दिशानिर्देशों का पालन सख्ती से कराया जाएगा और उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई होगी।