BIHAR CRIME: बांका में युवक की बेरहमी से हत्या, शव पर नमक डालकर फेंका बक्सर में सनातन जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, राजकुमार चौबे ने किया वादा, कहा..बक्सर को धार्मिक राजधानी बनाकर रहेंगे बड़हरा से तीर्थयात्रा पर रवाना हुए 300 से अधिक श्रद्धालु, अजय सिंह ने दिखाई हरी झंडी पटना के वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षक दिवस की धूम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी
05-Sep-2025 06:36 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है, जहां वर्षों पुरानी जर्जर दीवार के अचानक गिरने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम का माहौल है।
बेगूसराय जिला अंतर्गत लाखो थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या बाड़ी गांव के लालू नगर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर की वर्षों साल पुरानी दीवार गिरने से 65 वर्षीय उपेंद्र पोद्दार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक उपेंद्र पोद्दार शुक्रवार की सुबह अपने आंगन में स्थित चापाकल पर कपड़ा साफ कर रहे थे। इसी दौरान ठाकुरबाड़ी परिसर की लगभग 25 फीट लंबी और 20 इंच मोटी दीवार अचानक भर भराकर गिर पड़ी। दीवार के नीचे दबने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि तेज आवाज सुनकर लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद घायल उपेंद्र पोद्दार को मलबे से बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर लाखो थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के संबंध में पुलिस छानबीन में जुटी है।
ग्रामीणों ने बताया कि अयोध्याबारी गांव के ठाकुरबाड़ी की चारदीवारी काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी है। कई हिस्सों में दीवार में दरारें हैं, जिससे गांव के लोग हमेशा डर के साए में रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक मरम्मत का काम नहीं हुआ।
गांव वालों का कहना है कि मंदिर परिसर में अक्सर बच्चे खेलने के लिए चोरी-छिपे पहुंच जाते हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस दीवार की मरम्मत करवाए ताकि भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सके। उपेंद्र पोद्दार की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार के लोग बदहवास हैं और घर में कोहराम का माहौल है। ग्रामीण बड़ी संख्या में शोक संतप्त परिवार के घर जुटे हैं।