ब्रेकिंग न्यूज़

नहाय खाय के दिन VIP में बड़ी टूट, उपाध्यक्ष रंजीत सहनी समेत कई नेता बीजेपी में शामिल, भाजपा अध्यक्ष बोले..विधायक से बड़ा पद हम इनको देंगे महापर्व पर बादशाह इंडस्ट्रीज ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया वितरण, मंत्री अशोक चौधरी भी रहे मौजूद बेतिया के योगापट्टी में लगी भीषण आग, सात घर जलकर राख Bihar Crime News: बिहार में पूर्व बीजेपी विधायक की कार से बियर बरामद, वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई Bihar Crime News: बिहार में पूर्व बीजेपी विधायक की कार से बियर बरामद, वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई Satish Shah Death: फेमस बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर Satish Shah Death: फेमस बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर Bihar News: बिहार में छठ घाट निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, बागमती नदी में 5 लोग डूबे; तीन की मौत Bihar News: पढ़ाई-दवाई-सिंचाई-सप्लाई, अमित शाह ने चार सूत्रों पर दिया जोर, कहा- लालू-सोनिया परिवार की 2 पहचान भ्रष्टाचार और.... Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा

Bihar News: झंडोत्तोलन के बाद हादसा, करंट से स्कूल में छात्र की मौत

Bihar News: स्वतंत्रता दिवस की खुशियां उस समय गहरे शोक में बदल गईं जब 15 अगस्त की शाम को बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में पहाड़चक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय छात्र आयुष कुमार की करंट लगने से मौत हो गई।

Bihar News

16-Aug-2025 07:22 AM

By HARERAM DAS

Bihar News: स्वतंत्रता दिवस की खुशियां उस समय गहरे शोक में बदल गई जब 15 अगस्त को बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-27, पहाड़चक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय छात्र आयुष कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ध्वजारोहण समारोह के बाद झंडे के खंभे को हटाया जा रहा था और वह पास से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया।


मृतक आयुष, पहाड़चक निवासी अजीत पासवान का इकलौता पुत्र था। वह आठवीं कक्षा का छात्र था और विद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया था। हादसे के समय वह अपने साथी छात्रों के साथ झंडे का खंभा निकालने में मदद कर रहा था।इस हादसे में एक अन्य छात्र, शुभांशु कुमार (पिता: लालो पासवान), भी गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।


हादसे के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि स्कूल भवन के ठीक ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन लंबे समय से जानलेवा खतरा बनी हुई थी। कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद इसे हटाने या तार को भूमिगत करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।


आयुष की मौत की खबर से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता अजीत पासवान, जो एक दैनिक मजदूर हैं, बेसुध हो गए। मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पड़ोसी और रिश्तेदार उन्हें सांत्वना देने के लिए जुटे हैं, लेकिन किसी के पास शब्द नहीं हैं।


सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। नगर निगम और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराने, जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।


जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला अधिकारी ने संयुक्त रूप से एक जांच टीम गठित कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने पीड़ित परिवार को कम-से-कम 10 लाख मुआवजा और शुभांशु कुमार के इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाए जाने की माँग की है।