नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट Bihar News: सूख रहीं बिहार की नदियां, पांच दर्जन से अधिक नदियों के अस्तित्व पर संकट; सामने आई यह बड़ी वजह Bihar News: सूख रहीं बिहार की नदियां, पांच दर्जन से अधिक नदियों के अस्तित्व पर संकट; सामने आई यह बड़ी वजह मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ....
16-Aug-2025 02:45 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के नौरंगा दियारा स्थित वार्ड संख्या-14, यादव टोला में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ के पानी में डूबने से 55 वर्षीय किसान सुरेश यादव की मौत हो गई। घटना के 12 घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक उनका शव बरामद नहीं हो सका है, जिससे पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है।
परिजनों के अनुसार, सुरेश यादव हर दिन की तरह शुक्रवार की शाम करीब सात बजे दूध सेंटर पर दूध देने निकले थे, लेकिन देर रात तक वे घर वापस नहीं लौटे। सुबह जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो शादीपुर अशर्फा को जोड़ने वाली सड़क के पास बाशुकि स्थान के समीप उनका दूध से भरा डब्बा और चप्पल पानी में बहते हुए मिले। इससे उनके डूबने की आशंका और गहरी हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। फिलहाल लोग प्रशासन द्वारा गोताखोर भेजे जाने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि ग्रामीण भी अपने स्तर से शव की तलाश में जुटे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक शव नहीं मिल सका है।
गौरतलब है कि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण दियारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैल गया है, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही में भारी दिक्कतें आ रही हैं। इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।