ब्रेकिंग न्यूज़

Population Census 2027: पटना में जनगणना 2027 की तैयारियां तेज, दो चरणों में होगी पूरी तरह डिजिटल गणना Population Census 2027: पटना में जनगणना 2027 की तैयारियां तेज, दो चरणों में होगी पूरी तरह डिजिटल गणना Patna Police News: पटना के Top10 कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा, सभी पर इनाम घोषित; बदमाशों को पकड़वाने पर मिलेंगे इतने रुपये Patna Police News: पटना के Top10 कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा, सभी पर इनाम घोषित; बदमाशों को पकड़वाने पर मिलेंगे इतने रुपये Bihar Weather Update: बिहार में तेज पछुआ हवा बढ़ाएगी ठंड, जानिए.. आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज Bihar Weather Update: बिहार में तेज पछुआ हवा बढ़ाएगी ठंड, जानिए.. आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज बिहार में अपराधियों का तांडव जारी : कटिहार में महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी केरल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की लिस्ट भागलपुर: 13 दिन से लापता 2 छात्राएं स्कूल की CCTV में दिखीं, फिर कैसे हुईं गायब? पटना के विधायक नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी बधाई

Bihar Police Action : सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही बिहार में एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात अपराधी शिवदत्त को मारी गोली

बेगूसराय में शुक्रवार की रात एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय का एनकाउंटर कर दिया। हथियार खरीदने पहुंचे अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में शिवदत्त राय घायल होकर पकड़ा गया।

Bihar Police Action : सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही बिहार में एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात अपराधी शिवदत्त को मारी गोली

22-Nov-2025 12:16 PM

By HARERAM DAS

Bihar Police Action : बिहार के बेगुसराय जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रहा है। बिहार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होते ही अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू हो गया है. बेगूसराय जिले में शुक्रवार की रात कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय का एनकाउंटर किया गया. एसटीएफ और जिला पुलिस ने एकसाथ मिलकर यह कार्रवाई की. यह पूरी घटना जिले के साहेबपुर कमाल थाना इलाके के शालिग्राम और मल्हीपुर गांव के पास की है.


इस मामले को लेकर बताया गया कि एसटीएफ को यह जानकारी मिली थी कि साहेबपुर कमाल थाना इलाके के मल्हीपुर गांव के आस-पास ही कुख्यात शिवदत्त राय हथियार खरीदने के लिये पहुंचा है. यह सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम मल्हीपुर गांव पहुंची. साथ ही स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. इस दौरान 2 बाइक पर 6 अपराधी सवार थे. पुलिस के देखते ही उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की तरफ से भी आत्मरक्षा में गोली चलाई गई. इस घटना में शिवदत्त राय के जांघ में गोली लगी.


जानकारी के मुताबिक, इस दौरान बाकी के अपराधी मौके से फरार हो गये. लेकिन, शिवदत्त राय से पूछताछ के आधार पर एक घर से बड़ी संख्या में हथियार, रुपये और कफ सिरप बरामद किये गए. बताया जा रहा है कि शिवदत्त राय पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. मालूम हो, सम्राट चौधरी को इस बार गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. जिसके बाद से एक्शन शुरू हो गया है.


करीब 20 सालों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास रहने वाला गृह विभाग अब भाजपा विधायक दल के नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंप दिया गया है. यह वही विभाग है जिसे 2005 से नीतीश ने राज्य की कानून-व्यवस्था सुधारने की रीढ़ माना था. बिहार में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास नहीं है. इससे पहले 1967 और 1971 में भी गृह मंत्रालय अलग मंत्रियों को सौंपा गया था. अब 2025 में यह बदलाव हुआ है.


अब यह जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास है. गृह विभाग सौंपे जाने के बाद भाजपा समर्थक इस कदम को ‘यूपी मॉडल’ की ओर बढ़ने के रूप में देख रहे हैं. योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसने और बुलडोजर की चर्चा भी तेज है. हालांकि असली परीक्षा यह होगी कि सम्राट चौधरी किस तरह पुलिस-प्रशासन के साथ तालमेल बैठाकर नीतीश की स्थापित लकीर को और आगे बढ़ाते हैं.