Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत-2 ट्रेनों में टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नियम बदले, जानिए.. नए बदलाव Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत-2 ट्रेनों में टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नियम बदले, जानिए.. नए बदलाव Ration Card Bihar: बिहार में राशन कार्ड से कटेंगे 50 लाख से अधिक लोगों के नाम, सामने आई यह बड़ी वजह; जिलों की लिस्ट देखिए.. Ration Card Bihar: बिहार में राशन कार्ड से कटेंगे 50 लाख से अधिक लोगों के नाम, सामने आई यह बड़ी वजह; जिलों की लिस्ट देखिए.. Smart Meter: बिहार में रिमोट‑चिप से चल रहा बिजली चोरी का बड़ा खेल, स्मार्ट मीटर में हाईटेक सेंधमारी से विभाग भी हैरान Smart Meter: बिहार में रिमोट‑चिप से चल रहा बिजली चोरी का बड़ा खेल, स्मार्ट मीटर में हाईटेक सेंधमारी से विभाग भी हैरान Patna High Court News: ‘दो वयस्कों के बीच सहमति से संबंध बलात्कार नहीं’, पटना हाईकोर्ट का अहम फैसला Patna High Court News: ‘दो वयस्कों के बीच सहमति से संबंध बलात्कार नहीं’, पटना हाईकोर्ट का अहम फैसला Smriddhi Yatra: समृद्धि यात्रा के पांचवें दिन आज सारण पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 536.80 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात Smriddhi Yatra: समृद्धि यात्रा के पांचवें दिन आज सारण पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 536.80 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
05-Oct-2025 06:11 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बेगूसराय जिले की मुफस्सिल थाना पुलिस को एक के बाद एक दो बड़ी सफलताएँ हाथ लगी हैं। एक ओर पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा कर हथियार निर्माण के उपकरण बरामद किए हैं, वहीं दूसरी ओर दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों ने जिले में अपराध के नेटवर्क पर पुलिस की सख़्त कार्रवाई को दर्शाया है।
पहली कार्रवाई – अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम साँख, फुलवरिया टोला में पुलिस ने एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी सदर आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना और सिंघौल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा और हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए। मौके से एक व्यक्ति 45 वर्षीय अरविंद शर्मा को गिरफ्तार किया गया, जो अपने ही घर में अवैध रूप से हथियार बना रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के घर से लोहे की पाइप, कटिंग ब्लेड, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, औज़ार , गैस कटर, वेल्डिंग मशीन और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग हथियार तैयार करने में किया जा रहा था। पुलिस ने इस संबंध में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(a)/26/35 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार किन-किन लोगों को सप्लाई किए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध हथियार कारोबार पर पुलिस की निगरानी और सख्ती आगे भी जारी रहेगी।
चीन दूसरी कार्रवाई – दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार और स्टील पंजा बरामद
इसी बीच मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक अन्य छापेमारी में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोरिया हैवतपुर स्थित यादव ढाला के पास तीनों व्यक्ति हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घेराबंदी की। पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दो को पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सिकंदर तांती का बेट्स नंदन कुमार और धीरज राम का अभिषेक कुमार दोनों मुफस्सिल थाना अंतर्गत कोरिया गांव का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा, दो मोबाइल फोन और एक स्टील का पंजा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। इस मामले में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 314/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(A)/26 में मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। बेगूसराय पुलिस की लगातार दो बड़ी कार्रवाइयों ने जिले के अपराध जगत में हड़कंप मचा दिया है। जहाँ एक ओर अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का खुलासा हुआ है, वहीं दूसरी ओर वारदात की साजिश रच रहे अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि जिले में किसी भी सूरत में अवैध हथियार कारोबार या अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।