पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
05-Oct-2025 06:11 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बेगूसराय जिले की मुफस्सिल थाना पुलिस को एक के बाद एक दो बड़ी सफलताएँ हाथ लगी हैं। एक ओर पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा कर हथियार निर्माण के उपकरण बरामद किए हैं, वहीं दूसरी ओर दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों ने जिले में अपराध के नेटवर्क पर पुलिस की सख़्त कार्रवाई को दर्शाया है।
पहली कार्रवाई – अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम साँख, फुलवरिया टोला में पुलिस ने एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी सदर आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना और सिंघौल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा और हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए। मौके से एक व्यक्ति 45 वर्षीय अरविंद शर्मा को गिरफ्तार किया गया, जो अपने ही घर में अवैध रूप से हथियार बना रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के घर से लोहे की पाइप, कटिंग ब्लेड, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, औज़ार , गैस कटर, वेल्डिंग मशीन और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग हथियार तैयार करने में किया जा रहा था। पुलिस ने इस संबंध में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(a)/26/35 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार किन-किन लोगों को सप्लाई किए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध हथियार कारोबार पर पुलिस की निगरानी और सख्ती आगे भी जारी रहेगी।
चीन दूसरी कार्रवाई – दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार और स्टील पंजा बरामद
इसी बीच मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक अन्य छापेमारी में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोरिया हैवतपुर स्थित यादव ढाला के पास तीनों व्यक्ति हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घेराबंदी की। पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दो को पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सिकंदर तांती का बेट्स नंदन कुमार और धीरज राम का अभिषेक कुमार दोनों मुफस्सिल थाना अंतर्गत कोरिया गांव का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा, दो मोबाइल फोन और एक स्टील का पंजा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। इस मामले में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 314/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(A)/26 में मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। बेगूसराय पुलिस की लगातार दो बड़ी कार्रवाइयों ने जिले के अपराध जगत में हड़कंप मचा दिया है। जहाँ एक ओर अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का खुलासा हुआ है, वहीं दूसरी ओर वारदात की साजिश रच रहे अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि जिले में किसी भी सूरत में अवैध हथियार कारोबार या अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।