ब्रेकिंग न्यूज़

नहाय खाय के दिन VIP में बड़ी टूट, उपाध्यक्ष रंजीत सहनी समेत कई नेता बीजेपी में शामिल, भाजपा अध्यक्ष बोले..विधायक से बड़ा पद हम इनको देंगे महापर्व पर बादशाह इंडस्ट्रीज ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया वितरण, मंत्री अशोक चौधरी भी रहे मौजूद बेतिया के योगापट्टी में लगी भीषण आग, सात घर जलकर राख Bihar Crime News: बिहार में पूर्व बीजेपी विधायक की कार से बियर बरामद, वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई Bihar Crime News: बिहार में पूर्व बीजेपी विधायक की कार से बियर बरामद, वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई Satish Shah Death: फेमस बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर Satish Shah Death: फेमस बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर Bihar News: बिहार में छठ घाट निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, बागमती नदी में 5 लोग डूबे; तीन की मौत Bihar News: पढ़ाई-दवाई-सिंचाई-सप्लाई, अमित शाह ने चार सूत्रों पर दिया जोर, कहा- लालू-सोनिया परिवार की 2 पहचान भ्रष्टाचार और.... Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा

Bihar News: बेगूसराय में बाढ़ के बीच दर्दनाक हादसा, 83 वर्षीय बुजुर्ग की डूबने से मौत, सरकारी व्यवस्था पर उठे सवाल

Bihar News: बेगूसराय के मटिहानी क्षेत्र में 83 वर्षीय बुजुर्ग की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई। स्थानीयों ने प्रशासन पर राहत कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया। नेताओं पर भी राजनीतिक बयानबाज़ी को लेकर सवाल उठाए गए हैं।

Bihar News

10-Aug-2025 01:46 PM

By HARERAM DAS

Bihar News: बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के भावानंदपुर घाट के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। शौच के लिए नदी किनारे गए 83 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश सिंह का पैर फिसलने से वे नदी में गिर गए और डूबकर उनकी मौत हो गई। मृतक, रामदीरी पंचायत-2, भावानंद टोला, वार्ड-12 के निवासी थे।


घटना के समय लक्ष्मी सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। जब जगदीश सिंह पानी में गिरकर डूबने लगे, तो रामेश्वर सिंह ने उन्हें डूबते देखा और शोर मचाया। लक्ष्मी सिंह ने लाठी की मदद से उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज़ धारा में वे खुद भी बह गए। ग्रामीणों ने नाव के सहारे दोनों को बाहर निकाला। लक्ष्मी सिंह को बचा लिया गया, लेकिन जगदीश सिंह की जान नहीं बच सकी।


घटना के बाद इलाके में ग़म और गुस्से का माहौल है। सीपीई के राज्य परिषद सदस्य अनिल अंजान ने प्रशासन पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव तक की व्यवस्था नहीं है। प्रशासन ने सिर्फ़ कागज़ों पर तैयारियां की हैं। ज़मीन पर कोई राहत कार्य नहीं दिख रहा है।


उन्होंने बताया कि अब तक ज़िले में तीन लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन यह मानने को तैयार ही नहीं है कि बाढ़ आई है। लोग सांपों और जंगली जानवरों के बीच रहने को मजबूर हैं। अनिल अंजान ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और स्थानीय विधायक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कल बाढ़ क्षेत्र का दौरा तो हुआ, लेकिन लोगों को हिंदू बनने की नसीहत दी गई। 


लोगों ने कहा कि यह वक्त इंसानियत की बात करने का है, ना कि सांप्रदायिक राजनीति करने का। यह बेहद शर्मनाक और ओछी राजनीति है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की लापरवाही पर नाराज़गी जताई और सवाल किया कि जब नाव और राहत सामग्री तक उपलब्ध नहीं है, तो प्रशासन बाकी योजनाओं को कैसे लागू करेगा?