पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
03-Oct-2025 12:50 PM
By HARERAM DAS
BIHAR NEWS : बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत और आक्रोश से भर दिया। थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत अंतर्गत अर्जुन टोल गांव की 13 वर्षीय किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के पास बने पोखर से बरामद हुआ। घटना स्थल पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित विवाह भवन के पास का बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक, किशोरी गुरुवार की शाम खंजापुर मेला देखने गई थी। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। पिता ने मेला स्थल पर जाकर अनाउंसमेंट भी कराया, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। रातभर परिजन बेटी को खोजते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो उन्होंने देखा कि गांव के पास बने गड्ढे में किशोरी का शव पड़ा हुआ है। इस खबर के फैलते ही पूरे गांव में सनसनी मच गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। लोग फॉरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वॉड को तत्काल बुलाने की मांग करने लगे। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि ग्रामीण शव को पोखर से बाहर नहीं निकलने दे रहे थे। उनका कहना था कि जब तक फॉरेंसिक टीम नहीं पहुंचेगी, तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा।
सूचना मिलते ही मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार और थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कैंप कर रहे हैं। पुलिस लगातार आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास कर रही है। वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी फॉरेंसिक टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई। करीब तीन घंटे से अधिक समय तक शव पोखर में ही पड़ा रहा। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस दर्दनाक वारदात ने किशोरी के परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो रही है, तो पिता का भी आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा। बहन-भाई और रिश्तेदारों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया है। गांव का हर व्यक्ति इस घटना से स्तब्ध है। लोग परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर किसी की आंखें नम हैं।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। शुरुआती आशंका दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।
इधर,घटना के बाद इलाके में इस जघन्य वारदात के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण है। लोग गुस्से में हैं और लगातार दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अपराधियों को सख्त से सख्त सजा नहीं दी जाती, तब तक इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा। यह घटना न सिर्फ बेगूसराय बल्कि पूरे प्रदेश के लिए शर्मनाक है। मासूम खुशबू कुमारी के साथ हुई इस हैवानियत ने समाज की संवेदनाओं को झकझोर दिया है। प्रशासन पर लोगों का भरोसा तभी कायम होगा जब दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।