ब्रेकिंग न्यूज़

Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन बदला रहेगा पटना का ट्रैफिक प्लान, इन रास्तों में जाने पर रोक Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग; जानिए इन सवालों का जवाब Bihar News: नीतीश कुमार को फिर से CM बनाने के लिए मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा पहुंचे बाबा दरबार...रूद्राभिषेक कर मांगा जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग करेंगे इतने GEN-Z, चुनावी नतीजे पर क्या पड़ेगा असर? Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Mokama Violence : मोकामा के वोटरों की रक्षा करना गुनाह है क्या ? शव यात्रा में एक समाज को टारगेट कर गालियां दी गई, बोले ललन सिंह- भूरा बाल साफ़ करो वाला शासन लाना चाहते हैं तेजस्वी ? Bihar Election 2025: ‘अभी दूध के दांत भी नहीं निकले, लालू का बेटा बहुत बोलता है’, ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा हमला

ODI में Virat Kohli की 5 उम्दा पारियां, जिनकी वजह से उन्हें मिला 'किंग' का तमगा

Virat Kohli: विराट कोहली की वो 5 वनडे पारियां जो साबित करती हैं कि ऐसा दिग्गज बल्लेबाज भारत में फिर कभी न होगा। इनमें से कई मैचों में जीत असंभव प्रतीत हो रही थी मगर कोहली की योजना कुछ और ही थी..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 05 Nov 2025 10:39:34 AM IST

Virat Kohli

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Virat Kohli: इस बात में कोई शक नहीं कि विराट कोहली का बल्ला जब बोलता है, तो बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो जाते हैं। 51 वनडे शतक, 14,255 रन, 57.41 की औसत, ये आंकड़े नहीं, सबूत हैं कि कोहली सिर्फ खेलते नहीं, जीतते हैं। हालांकि, इनमें से कुछ पारियां ऐसी हैं जो स्कोरबोर्ड से परे, फैंस के दिल में उतर गईं। आइए, उन पांच पारियों पर नजर डालते हैं जब कोहली ने साबित किया कि टारगेट को चेज करना और कीर्तिमान बनाना उनके डीएनए में शामिल है।


1. 183 vs पाकिस्तान, ढाका 2012  

329 का लक्ष्य, पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ और एशिया कप का मंच। 22 साल का लड़का तीसरे नंबर पर उतरा और 148 गेंदों में 183 रन ठोक डाले। इस पारी में शामिल थे 22 चौके और 2 छक्के। इस पारी में कोहली की सचिन के साथ 133, रोहित के साथ 172 की साझेदारी हुई थी और आखिरी 10 ओवर में 110 रन बने थे। कोहली ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और यहीं से उन्होंने “चेज मास्टर” का ताज पहना था।


2. 166* vs श्रीलंका, तिरुवनंतपुरम 2023 

यह तब की बात है जब लोग कह रहे थे कि “पुराना कोहली चला गया”। ऐसे में कोहली ने 110 गेंदों में 13 चौके, 8 छक्के जड़कर जवाब दिया था। इस मैच में भारत को विशाल जीत मिली थी। यह पारी कोहली का रीबूट बटन भी थी। 1000 दिन बाद शतक आया था और यह उनकी 46वीं वनडे सेंचुरी थी।


3. 160* vs साउथ अफ्रीका, केपटाउन 2018  

इस मैच में कोहली ने 159 गेंदों में नाबाद 160 ठोके थे। जहां एक छोर पर विकेट गिरते रहे थे ऐसे में दूसरा छोर कोहली ने संभाल रखा था। इस पारी में उन्होंने 12 चौके, 2 छक्के लगाए थे और भारत 28 साल बाद केपटाउन में जीता था। कोहली ने इस मैच में दिखाया था कि विदेशी सरजमीं पर भी उनका दबदबा किसी से कम नहीं।


4. 157* vs वेस्टइंडीज, विशाखापट्टनम 2018  

इस मैच में कोहली ने 129 गेंदों में 157* बनाकर 8 विकेट से भारत को जीत दिलाई। उनकी इस पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस मैच में हर गेंद पर कोहली की टाइमिंग और हर एक रन पर उनका कंट्रोल लाजवाब था। इस पारी में कोहली की कवर ड्राइव्स ने फैंस का खूब मनोरंजन किया था।


5. 154* vs न्यूजीलैंड, मोहाली 2016  

इस मैच में भारत को 286 का लक्ष्य मिला था और टीम के 3 विकेट जल्दी गिर गए थे। ऐसे में कोहली-धोनी ने 151 रन की साझेदारी की। जिसमें कोहली ने 120 गेंदों में 16 चौके, 2 छक्के लगाते हुए अपना दम दिखलाया था और आखिरी 5 ओवर में 50 रन बने थे। इस मैच में कोहली ने साबित किया था कि प्रेशर में भी वो किंग की तरह ही खेलते हैं।