ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime: दो इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा, लंबे समय से थी दोनों की तलाश लोकसभा चुनाव में BJP के “बड़े नेता” ने की थी गद्दारी: पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने खोला राज, पवन सिंह को पैसे देकर खड़ा कराया था Bihar Politics: पटना पहुंचते ही अलका लांबा ने किया बड़ा दावा, बोलीं..अब नीतीश नहीं बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, 2025 में विदाई तय बिहार के इस इलाके के लिए बड़ी खबर: एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने दिये पैसे, जल्द शुरू होगी उड़ान Prayagraj Mahakumbh: युवा चेतना ने प्रयागराज में बौद्धिक सत्र का किया उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रहे मौजूद दरभंगा में सरकारी जमीन पर कब्जा, बांस और फीता लेकर जमीन घेरने पहुंच गये लोग Bihar News: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सेंधमारी की कोशिश, 10 इंच की दीवार को बदमाशों ने काटा घूसखोर हल्का कर्मचारी चढ़ा निगरानी के हत्थे, 60 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार BJP के मंत्री का बड़ा बयान..शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता अब खुसुरफुसुर से काम नहीं चलेगा: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के सामने ये क्या बोल गये कांग्रेस के नये प्रदेश प्रभारी

बुधवार के दिन करें बुध स्तोत्र का पाठ; मिलेगा बुद्धि, व्यापार और करियर में लाभ

बुधवार का दिन भगवान गणेश के साथ-साथ बुध देव को समर्पित माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, तर्कशक्ति और व्यापार का कारक होता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है।

Budh Stotra

19-Feb-2025 06:33 AM

बुधवार का दिन भगवान गणेश के साथ-साथ बुध देव को भी समर्पित माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, तर्कशक्ति और व्यापार का कारक होता है। जिनकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है, वे बुद्धिमान, कुशल वक्ता और व्यापार में सफल होते हैं। यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है, तो बुधवार के दिन बुध स्तोत्र का पाठ करना और विशेष मंत्रों का जप करना लाभकारी साबित हो सकता है।


बुध स्तोत्र का महत्व

बुध स्तोत्र का नियमित पाठ करने से बुध ग्रह की शुभता प्राप्त होती है। इससे व्यक्ति के करियर, व्यापार और सौभाग्य में वृद्धि होती है। बुध देव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्रद्धा और विधि-विधान से इस स्तोत्र का पाठ करें।


बुध स्तोत्र

पीताम्बर: पीतवपु किरीटी, चतुर्भुजो देवदु:खापहर्ता।

धर्मस्य धृक सोमसुत: सदा मे, सिंहाधिरुढ़ो वरदो बुधश्च।।1।।

प्रियंगुकनकश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम।

सौम्यं सौम्यगुणोपेतं नमामि शशिनन्दनम।।2।।

सोमसुनुर्बुधश्चैव सौम्य: सौम्यगुणान्वित:।

सदा शान्त: सदा क्षेमो नमामि शशिनन्दनम।।3।।

उत्पातरूपी जगतां चन्द्रपुत्रो महाद्युति:।

सूर्यप्रियकरोविद्वान पीडां हरतु मे बुधं।।4।।

शिरीषपुष्पसंकाशं कपिलीशो युवा पुन:।

सोमपुत्रो बुधश्चैव सदा शान्तिं प्रयच्छतु।।5।।

केतकीद्रुमपत्राभ: इन्द्रविष्णुप्रपूजित:।

ज्ञेयो बुध: पण्डितश्च रोहिणेयश्च सोमज:।।6।।

एतानि बुधनामानि प्रात: काले पठेन्नर:।

बुद्धिर्विवृद्धितां याति बुधपीडा न जायते।।7।।


बुध देव के मंत्र

बुध स्तोत्र के साथ-साथ इन मंत्रों का जप भी बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए लाभकारी होता है:

ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः

ॐ बुं बुधाय नमः

ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः

ॐ प्रियङ्गुलिकाश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम्। सौम्यं सौम्यगुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम्।

ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात्।


बुधवार के दिन करें ये उपाय

बुधवार के दिन हरी चीजों का दान करें, जैसे हरा वस्त्र, मूंग, हरी सब्जियां आदि।

गणेश जी की पूजा करें, क्योंकि गणपति बुध ग्रह के कारक देवता हैं।

बुध ग्रह से संबंधित रत्न पहन सकते हैं, जैसे पन्ना (एमराल्ड), लेकिन इसे धारण करने से पहले किसी विद्वान ज्योतिषी से परामर्श लें।

बुद्धि और वाणी सुधारने के लिए हरी इलायची का सेवन करें।

किसी गरीब को भोजन कराएं और पक्षियों को हरे दाने खिलाएं।


बुध ग्रह के शुभ प्रभाव

व्यक्ति की बुद्धि और तर्कशक्ति में वृद्धि होती है।

व्यापार में सफलता प्राप्त होती है।

वाणी मधुर होती है और संवाद क्षमता मजबूत होती है।

जीवन में समृद्धि और सौभाग्य बढ़ता है।

यदि आप अपने करियर, व्यापार और वाणी में सुधार चाहते हैं, तो बुधवार के दिन बुध स्तोत्र का पाठ करें और बुध देव के मंत्रों का जप करें। सही उपायों को अपनाने से बुध ग्रह की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का संचार होता है।