1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 31 Oct 2025 02:02:22 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सीवान में एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया पर तीखा हमला बोला। सभा में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं को बुलडोजर से कचूमर निकाल कर उन्हें जहन्नुम की राह दिखाई गई है।
सीएम योगी ने बताया कि वे परसों रघुनाथपुर गए थे क्योंकि वहां एक खानदानी माफिया फिर से कब्जा करना चाहता था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने बुलडोजर से रौंद-रौंदकर इन माफियाओं का कचूमर निकालकर उनकी जमीन से उन्हें निकाल दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 20 वर्षों में नीतीश बाबू के नेतृत्व में सुशासन की नींव मजबूत हुई है।
योगी ने आगाह किया कि जिन लोगों ने बिहार में पहचान का संकट पैदा किया, उन्हें वापस बिहार और सीवान में नहीं आने देना चाहिए। बिहार की अस्मिता की लड़ाई है और भारत तभी विकसित होगा जब बिहार विकसित होगा। उन्होंने कांग्रेस व राजद पर गरीबी विरोधी योजनाओं में नाकामी का आरोप लगाया और कहा कि इन दलों ने गरीबों के लिए मकान नहीं बनवाए।
मुख्यमंत्री योगी ने आरोप लगाया कि राजद के समय नौजवानों के सामने रोजगार-संकट था और मानव के साथ पशुओं का चारा तक चोरी होता था। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन विकास में बाधा डालता है और गरीबों की योजनाओं पर डाका डालना चाहता है। राशन छीनना, नौकरी और जमीन हड़पना इस गुट की नीयत है। योगी ने कहा कि माफियाओं को विकास के नाम पर सत्ता दिलाकर नग्न तांडव कराएंगे; जहां यूपी में माफिया सपा का शागिर्द है, वहीं बिहार में राजद का शागिर्द है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और राजद ने भगवान राम की रथ यात्रा को रोका और राम–कृष्ण एवं अन्य सांस्कृतिक मुद्दों पर इनका सम्मान नहीं है। उन्होंने कुछ संस्थाओं और राजनेताओं के अपमान का भी जिक्र किया। सीएम ने याद दिलाया कि अयोध्या में राम का और सीतामढ़ी में सीता जी का मंदिर एनडीए सरकार के कार्यकाल में बन रहे हैं तथा राम जानकी मार्ग का कार्य भी चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बहनों के लिए पहली किश्त जारी की जा रही है और एनडीए पहले करता है फिर बोलता है।
योगी ने यह दावा भी दोहराया कि यूपी में 8.5 वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ और चेतावनी दी कि दंगा करने पर खानदान की संपत्ति जाएगी और भीख भी नहीं मिलेगी। सभा के समापन में उन्होंने कहा कि माफियाओं के जहन्नुम के टिकट काटे गए हैं और विकसित बिहार के लिए एनडीए की सरकार आवश्यक है।