Bihar Politics: बिहार के इस विधानसभा में प्रत्याशी बदलने पर बवाल, प्रशांत किशोर पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप; कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

Bihar Politics: जन सुराज पार्टी के टिकट बंटवारे पर गोपालपुर और नाथनगर में विरोध भड़क उठा। कार्यकर्ताओं ने पोस्टर जलाए और पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 19 Oct 2025 02:01:53 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Google

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज पार्टी ने सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है, लेकिन टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के भीतर ही असंतोष और विरोध तेज हो गया है। कई विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर के खिलाफ कार्यकर्ता खुलकर प्रदर्शन कर रहे हैं।


भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में टिकट वितरण को लेकर भारी विवाद हुआ। पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिन नेताओं को प्रशांत किशोर ने पहले टिकट का आश्वासन दिया था, उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। इस सीट से मनकेश्वर सिंह को टिकट दिए जाने के खिलाफ जन सुराज कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया।


नाराज़ कार्यकर्ताओं ने जन सुराज के बैनर, झंडे, पोस्टर और पंपलेट जला दिए। इतना ही नहीं, नवगछिया में नेशनल हाईवे पर कागजातों में आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे नेताओं का आरोप है कि कई सीटों पर पैसे लेकर उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं। उनका कहना है कि भागलपुर समेत बिहार के कई विधानसभा क्षेत्रों में योग्य कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर पैसे वाले लोगों को टिकट बांटे गए।


एक नेता ने बताया कि हम लोग पिछले कई महीनों से मेहनत कर रहे थे। तीन से चार नाम भेजे गए थे, लाखों रुपये खर्च किए गए। लेकिन अंत में जिसे किसी ने नहीं पहचाना, उसे पैसे के बल पर टिकट दे दिया गया। इसी तरह नाथनगर विधानसभा सीट पर भी कार्यकर्ताओं ने असंतोष जताया। 


उनका कहना है कि जो लोग महीनों से पार्टी के लिए काम कर रहे थे, उन्हें दरकिनार कर पिछले दरवाजे से आए व्यक्ति को टिकट दे दिया गया। हालांकि इस मामले में अब तक प्रशांत किशोर या जन सुराज की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।