1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Nov 2025 10:20:00 AM IST
बिहार की राजनीतिक में हलचल - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Politics: महागठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने बिहार की वर्तमान कानून-व्यवस्था, एनडीए सरकार और आगामी चुनावी स्थितियों पर अपने विचार साझा किए। तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है, और 18 नवंबर को इसके शपथ ग्रहण की संभावना है। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि 26 नवंबर से 26 जनवरी तक उनकी सरकार सभी प्रमुख योजनाओं और विकास कार्यों को लागू करेगी, जिससे राज्य में रोजगार और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा मिलेगा।
तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर भी टिप्पणी की। उनका कहना था कि “अनंत सिंह की गिरफ्तारी तो होनी ही थी, क्योंकि घटना के समय गिरफ्तारी आवश्यक थी। लेकिन एनडीए ऐसे लोगों को संरक्षण देता है।” उन्होंने इस मुद्दे को बिहार में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति से जोड़ा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में महाजंगल राज्य की तरह है, क्योंकि लगातार सासाराम और आरा में हत्या की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन घटनाओं को प्रधानमंत्री के पटना रोड शो के दौरान जनता को नहीं दिखाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर भी तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री निश्चित तौर पर रोड शो कर सकते हैं, लेकिन इसे केवल प्रचार के लिए सीमित रखना और वास्तविक राज्य की समस्याओं और जनता के मुद्दों को नजरअंदाज करना सही नहीं है। तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार आने पर एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार प्रदान किया जाएगा, जबकि वर्तमान सरकार ने इसे लागू नहीं किया।
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में शासन की स्थिति असंतोषजनक है। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार और संरक्षण के कारण अपराधी खुलेआम काम कर रहे हैं, और यही वजह है कि राज्य में लगातार हिंसा और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। तेजस्वी यादव के इस बयान से बिहार के मतदाताओं के बीच कानून-व्यवस्था और रोजगार के मुद्दों पर सियासी बहस तेज होगी। उनका जोर रोजगार, विकास और सुरक्षा पर है, जो उन्हें महागठबंधन की मजबूत छवि बनाने में मदद करेगा। इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और एनडीए तथा महागठबंधन के बीच चुनावी बहस और भी गरमाई हुई नजर आ रही है।
पटना से प्रेम राज की रिपोर्ट