मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज देंगे तेज प्रताप यादव, राज्यपाल और सीएम के साथ छोटे भाई को भी न्योता; शामिल होंगे तेजस्वी?

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल और उपमुख्यमंत्रियों सहित सभी को निमंत्रित किया जाएगा। क्या तेजस्वी शामिल होंगे?

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 06 Jan 2026 05:08:51 PM IST

Bihar Politics

मिटेगी दिलों की दूरियां? - फ़ोटो Google

Tej Pratap Yadav: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले चूड़ा-दही भोज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस भोज में पार्टी की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी औपचारिक रूप से आमंत्रित किया जाएगा।


तेज प्रताप ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल और उप मुख्यमंत्रियों को भी कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आयोजन सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ा है और इसमें सभी वर्ग के लोग शामिल हो सकते हैं।


तेज प्रताप ने कहा, “हिंदू कैलेंडर के अनुसार मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है और इसी दिन जनशक्ति जनता दल की ओर से चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया है। परंपरा के अनुसार मकर संक्रांति गुड़, तिलकुट, चूड़ा और दही के साथ मनाई जाती है। इसी परंपरा को निभाते हुए पार्टी की तरफ से यह भोज रखा गया है।


उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से सभी लोगों को निमंत्रण कार्ड दिए जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी कार्ड दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी न्योता दिया जाएगा, राज्यपाल और डिप्टी सीएम को भी कार्ड भेजा जाएगा। पूरे बिहार से जो भी लोग आना चाहते हैं, वे इसमें शामिल हो सकते हैं। 


तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या तेजस्वी यादव या लालू परिवार के लोग इस भोज में शामिल होंगे? क्योंकि लालू प्रसाद ने तेज प्रताप यादव को पहले ही परिवार और पार्टी से बेदखल कर दिया है। तेजस्वी यादव ने स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि उनके लिए पार्टी से बड़ा कुछ भी नहीं है। अब बड़े भाई तेज प्रताप यादव के भोज में छोटे भाई तेजस्वी यादव शामिल होंगे या नहीं यह तो 14 जनवरी को ही पता चल सकेगा।