ब्रेकिंग न्यूज़

मौसम विभाग का रेड अलर्ट: पटना सहित इन जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना आशिक की बाहों में बीवी को देख आगबबूला हो गया पति, अपने दांतों से ही काट डाला प्रेमी का प्राइवेट पार्ट मधेपुरा में सेक्स रैकेट का खुलासा, किराये के मकान में चल रहा था देह व्यापार का धंधा शराबबंदी वाले बिहार में खूब कमा रहे अधिकारी, नीतीश सरकार पर तेजस्वी ने बोला हमला, कहा..40 हजार करोड़ का यह बन गया काला कारोबार Bihar News: PM मोदी के दौरे से पहले मधुबनी पुलिस की सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ युवकों की तस्वीर वायरल! 9 मई को होने वाली थी शादी, बेताबी ऐसी कि एक महीना भी नहीं कर सके इंतजार Bihar News: चोरी की बाइकें लौटेंगी असली मालिकों को, थानों में बनेगा डिजिटल रिकॉर्ड करियर प्लानर एलायंस क्लब की ऐतिहासिक सफलता, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 936 स्टूडेंट चयनित केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में कर दी बड़ी घोषणा, कहा..8 महीने के भीतर बिहार के 14 लाख गरीबों को मिलेगा मकान Curry Leaves Benefits : डायबिटीज से लेकर वजन घटाने तक, यह एक हरा पत्ता है हर समस्या का रामबाण इलाज।

शराबबंदी वाले बिहार में खूब कमा रहे अधिकारी, नीतीश सरकार पर तेजस्वी ने बोला हमला, कहा..40 हजार करोड़ का यह बन गया काला कारोबार

तेजस्वी ने कहा कि यहां चोरी छिपे शराब बेची और खरीदी जा रही है। इसके आड़ में अधिकारियों की जेब गर्म हो रही है। वो लोग खूब कमाई कर रहे हैं और गरीबों की बड़ी आबादी जेल में सजा काट कर रही है।

BIHAR

12-Apr-2025 09:18 PM

PATNA: बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद आए दिन शराब तस्कर और शराब पीने वाले लोग पकड़े जा रहे हैं। बिहार की शराबबंदी को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि शराबबंदी की आड़ में यहां के अधिकारी खूब कमाई कर रहे हैं। बिहार में 40 हजार करोड़ का काला कारोबार शराब बन चुका है.


तेजस्वी ने कहा कि यहां चोरी छिपे शराब बेची और खरीदी जा रही है। इसके आड़ में अधिकारियों की जेब गर्म हो रही है। वो लोग खूब कमाई कर रहे हैं और गरीबों की बड़ी आबादी जेल में सजा काट कर रही है। 99 प्रतिशत दलित, आदिवासी और पिछड़ों को इसी कानून के तहत जेल में डाला जा रहा है।


तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत अब तक 9 लाख 36 हजार 949 केस दर्ज किया गया है। जिसमें 14 लाख 32 हजार 837 लोगों की गिरफ्तारी हुई। जिसमें 14 लाख 20 हजार 700 से अधिक दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आदिवासी समाज के लोग हैं। 99 फीसदी लोग पिछड़े और दलित समाज के लोग हैं और एक फीसदी गिरफ्तार लोगों में अन्य राज्यों और गैर पिछड़ा एवं गैर दलित शामिल हैं।


बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने राजद प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी। इस बार भी आंकड़ों के साथ नीतीश सरकार पर तेजस्वी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के सहारे बिहार के अधिकारी काली कमाई कर रहे हैं। बिहार में शराब की आपूर्ति कौन कर रहा है और किसके इशारे पर यह सब हो रहा है यह जांच का विषय है.


तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 3 करोड़ 86 लाख लीटर से अधिक शराब बरामद हुआ। जिसमें करीब डेढ़ लाख लीटर देशी शराब है। जबकि विदेशी शराब की मात्रा अधिक है। अब सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब गरीब और मजदूर तो नहीं पी सकता। ऐसे में ये विदेशी शराब किसके लिए भेजी जा रही है।


तेजस्वी ने कहा कि शराबबंदी वाले राज्य में इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब किसके इशारे पर आ रहा है और इसे कौन बेच रहा है, इसका पता लगाना चाहिए। सिर्फ गरीब और मजदूर वर्ग पर कार्रवाई की जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में शराब की कालाबाजारी हो रही है। करीब 40 हजार करोड़ का यह काला कारोबार बन चुका है।