1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 25 Oct 2025 11:33:47 AM IST
- फ़ोटो Google
Chhath Puja 2025: लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा शनिवार को ‘नहाय-खाय’ के साथ शुरू हो गया है। यह पर्व न केवल बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में, बल्कि देश और विदेशों में भी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है। बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन।”
उन्होंने आगे लिखा कि, “हमारी संस्कृति का यह विराट उत्सव सादगी और संयम का प्रतीक है, जिसकी पवित्रता और नियम-निष्ठा अतुलनीय है। छठ घाटों का दृश्य पारिवारिक और सामाजिक सद्भाव की प्रेरणा देता है। छठ पूजा के गीतों और धुनों में भक्ति और प्रकृति का अद्भुत भाव समाहित है।”
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पोस्ट में कहा कि “परंपरा, आस्था और सामाजिक समरसता के उत्सव छठ पूजा के ‘नहाय-खाय’ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। छठी मईया से सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना करता हूं।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी एक्स पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “लोक आस्था का यह चार दिवसीय महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग शुद्ध अंतःकरण और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। इस अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना है।”
वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, “जय छठी मईया! नहाय-खाय के पवित्र अवसर के साथ शुरू हो रहे आस्था और सूर्य उपासना के इस महापर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।”