1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Thu, 23 Oct 2025 02:29:41 PM IST
पीएम मोदी का बिहार दौरा - फ़ोटो Google
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री व बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, और जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा समस्तीपुर पहुंचे। तीनों नेताओं ने दुधपुरा और कर्पूरी ग्राम में सभा स्थल का निरीक्षण किया और एनडीए घटक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
पत्रकारों से बात करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पूरे देश में एक ही जननायक हैं, स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर। कुछ लोग उनकी उपाधि छीनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोगों को कर्पूरी ठाकुर जी से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में अपनी चुनावी सभाओं की शुरुआत कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और एनडीए के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत के निर्माण के लिए जनता से आशीर्वाद लेंगे। बिहार में पिछले 20 वर्षों से डबल इंजन की सरकार काम कर रही है और आगे भी यह विकास यात्रा जारी रहेगी। युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है।
विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि क्या बिहार में काम नहीं हुआ? बंदे भारत ट्रेन नहीं चली? पुल-पुलियों का निर्माण नहीं हुआ? विपक्ष परिवारवाद में उलझा हुआ है, जबकि हम विकास पर केंद्रित हैं।
इस अवसर पर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से चुनावी माहौल को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बड़ी संख्या में जनता से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष नीलम साहनी, शशिधर झा, और जेडीयू जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय सहित कई नेता मौजूद थे।