ब्रेकिंग न्यूज़

Patna criminal escape : पटना के खुसरूपुर से गिरफ्तार इनामी अपराधी NMCH से फरार, 3 दिन पहले मुठभेड़ में हुआ था घायल Prashant Kishor : प्रशांत किशोर का बड़ा बयान: सम्राट और मंगल पांडे को मंत्री बनाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, इस्तीफा के सवाल पर कहा -मैं किसी पद पर नहीं तो कैसे दूं इस्तीफा Karja bridge incident : मुज़फ़्फ़रपुर में बड़ा हादसा: करजा पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा कंटेनर, बाल-बाल बचे राहगीर Bihar Politics: विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद बदले ओवैसी के विधायक के बोल, बिहार में पार्टी नेतृत्व पर उठाए सवाल Bihar Politics: विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद बदले ओवैसी के विधायक के बोल, बिहार में पार्टी नेतृत्व पर उठाए सवाल Bihar Politics: जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम बनाने की उठी मांग, मगध के संपूर्ण विकास के लिए बताया जरूरी Bihar Politics: जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम बनाने की उठी मांग, मगध के संपूर्ण विकास के लिए बताया जरूरी Bihar Sand Mafia Attack : पटना में बालू माफियाओं का कहर, खनन टीम पर ट्रैक्टर चढ़ा, सैप जवान की मौत, एक घायल पटना से बड़ी खबर: NDA की ऐतिहासिक जीत के बीच सामने आई भावुक तस्वीर, CM नीतीश कुमार को बेटे निशांत की बधाई Bihar Election : बिहार में 132 नये विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था बदली, नए आवास भी तैयार; सरकार ने जारी किए नए निर्देश

Bihar Politics: जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम बनाने की उठी मांग, मगध के संपूर्ण विकास के लिए बताया जरूरी

Bihar Politics: बिहार में एनडीए सरकार गठन को लेकर हलचल तेज है। जदयू और हम दल के कई नेताओं ने जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बनाने की मांग की है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 18 Nov 2025 11:25:04 AM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Google

Bihar Politics: बिहार विधानसभा के चुनाव का रिजल्ट आने के बाद एनडीए में मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और मंत्री पद को लेकर सियासी हलचल तेज है. एनडीए की बैठकों का दौर जारी है. इस बीच एनडीए के घटक के कई नेताओं ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बनाए जाने की ईच्छा जाहिर की है. नेताओं का कहना है, कि इससे मगध का संपूर्ण विकास होगा. मगध क्षेत्र की कई योजनाएं लंबित हैं, जो पूरी हो सकेगी.


जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बनाने की मांग कई नेताओं ने की है. संतोष कुमार सुमन वर्तमान में मंत्री पद पर रहे हैं. अब जब चर्चा हो रही है, कि हम पार्टी से एक ही मंत्री बनेगा, तो ऐसे में संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बनाने की मांग तेज हुई है. एनडीए के घटक जदयू, हम के नेताओं ने इस तरह की मांग की है.


जदयू नेता सब्लू खान का कहनी हैं, कि हमारी ओर से इस तरह की मांग की जा रही है. यह जनता की मांग है. जनता चाहती है, कि इमामगंज   गया या पड़ोसी जिलों का विकास करने के लिए मांझी जी के बेटे संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बनाया जाए. हम लोग पटना में इस बात को रखेंगे. हालांकि एनडीए का जो फैसला होगा, वह मान्य होगा. किंतु गया की जनता की ओर से हम लोगों का डिमांड है, कि संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बनाया जाए. कहा कि इमामगंज में ग्यारह महीने में जितना विकास का कार्य हुआ है, उतना आजादी के बाद किसी ने नहीं किया. छूटे सारे कामों को पूरा किया जाएगा. संतोष कुमार सुमन के डिप्टी सीएम बनने से कई लंबित योजनाएं आसानी से क्रियान्वित हो सकेंगी.


वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता सिकंदर खान बताते हैं, कि संतोष कुमार सुमन महादलित परिवार से आते हैं और सभी का सम्मान करते हैं. यदि उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाए, तो यह क्षेत्र का सौभाग्य होगा. मुझे लगता है  कि यदि सीएम नीतीश कुमार के पास यह बात जाती है, कि महादलितों के विकास के लिए संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बनाया जाए, तो वे गुरेज नहीं बरतेगें.


इस संबंध में हम के नेता दिवाकर कुमार कहते हैं, कि जनता चाहती है कि जब एनडीए को पूर्ण जनादेश मिला है, तो ऐसे में महादलित के विकास और गया के पूरी तरह से उत्थान के लिए कुछ अलग करना होगा. इसमें संतोष कुमार सुमन को डिप्टी सीएम बना दिया जाए, तो यह मील का पत्थर वाली बात साबित होगी. निश्चित तौर पर यह कदम अगर उठाया जाता है, तो यह एक बहुत अच्छी बात होगी. 


इस संबंध में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्तमान मंत्री संतोष कुमार सुमन बताते हैं, कि बिहार के तमाम मतदाता जनता को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. यह विकास की जीत है. जनता की जीत है. जनता ने मुहर लगाया है. करीब 70% पूरे बिहार में मतदान हुआ. यह लोकतंत्र की जीत है. आपके माध्यम से मैं तमाम जनता को तमाम मतदाता को शुभकामना देता हूं. आभार व्यक्त करता हूं व धन्यवाद देता हूं. 


उन्होंने कहा कि एनडीए की प्रचंड बहुमत को बिहार के विकास के लिए लगाएंगे. वहीं, डिप्टी सीएम बनाने का कोई मामला नहीं है. हम लोग काम करते हैं  जो काम दिया जाएगा  वह काम करेंगे. जनता का आशीर्वाद है. जनता को मांग करने का अधिकार है, वह मांग करेगी. एनडीए की बैठक में जो तय होगा, वह मंजूर होगा. वहीं, तेजस्वी पर कहा, कि वे सपने में मुख्यमंत्री बनते हैं और सुबह होते ही सब कुछ खत्म हो जाता है. वे नौकरी की रेवङियां भी सपने में बांटते हैं.

रिपोर्ट- नितम राज, गयाजी