Bihar Election 2025: खेसारी लाल नाचने वाला नौकरी देगा क्या? तेज प्रताप यादव का तंज

Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में तेज प्रताप यादव ने एनडीए के घोषणापत्र और आरजेडी के खेसारी लाल यादव के दो करोड़ नौकरी देने वाले बयान पर तीखा वार किया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 31 Oct 2025 05:15:38 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Google

Bihar Election 2025: बिहार की सियासत इन दिनों एक दिलचस्प मोड़ पर है। चुनावी माहौल गरम है और नेताओं के बयान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी कड़ी में जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने एनडीए के संकल्प पत्र 2025 और आरजेडी के नेता खेसारीलाल यादव दोनों पर बयान दिया है।


पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने एनडीए के घोषणापत्र को लेकर कहा कि ये तो चुनाव का मौसम है, सब अपना-अपना वादा करेंगे। देखते हैं, आखिर होता क्या है। उन्होंने आगे आरजेडी के स्टार प्रचारक और छपरा से उम्मीदवार खेसारीलाल यादव के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें खेसारी ने बिहार में दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी। 


तेज प्रताप यादव ने हंसते हुए कहा कि खेसारीलाल कौन सी नौकरी देगा? नाचने वाला नौकरी देगा क्या? बता दें कि तेज प्रताप यादव अपने तीखे और विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने भी तीखा वार किया। 


पटना में मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी छठ किए हैं क्या? उन्हें क्या पता छठ क्या होता है? जो आदमी हर वक्त विदेश भाग जाता है, उसे छठ मईया के पर्व का क्या ज्ञान होगा?