Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता चार्जशीटेड राजकुमार का अहंकार तोड़ेगी’, रोहित कुमार सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला

Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने महागठबंधन के सीएम इन-वेटिंग उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता चार्जशीटेड तेजस्वी यादव को स्वीकार नहीं करेगी और 14 नवंबर को उन्हें करारी शिकस्त मिलेगी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 23 Oct 2025 04:45:47 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Reporter

Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने तेजस्वी को महागठबंधन का सीएम इन-वेटिंग उम्मीदवार घोषित करने पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत देर कर दी हुजूर आते आते।


रोहित ने बताया कि प्रथम चरण का नामांकन समाप्त हो चुका है, लेकिन चार्जशीटेड तेजस्वी अभी तक एसी रूम से बाहर नहीं आ पाए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र और बाबासाहब अंबेडकर के संविधान में विश्वास रखने वाले लोगों की धरती है, और वे राजकुमार को स्वीकार नहीं करेंगे।


उन्होंने साफ किया कि कन्विक्टेड लालू यादव के चार्जशीटेड राजकुमार तेजस्वी यादव को बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। रोहित ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़ी है।


अंत में रोहित कुमार सिंह ने जोर देकर कहा कि 14 नवंबर को बिहार की जनता चार्जशीटेड राजकुमार तेजस्वी यादव के अहंकार को चूर-चूर कर देगी।