1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Thu, 16 Oct 2025 11:59:50 AM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Election 2025: बिहार में हॉट सीट बने समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा से एनडीए गठबंधन की तरफ से जेडीयू प्रत्याशी के तौर पर मंत्री विजय चौधरी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के बाद भारी संख्या में उनके समर्थकों ने फूल माला और विजय चौधरी जिंदाबाद के नारे के साथ उनका स्वागत किया। मंत्री विजय चौधरी ने नामांकन के बाद कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही वे लगातार 15 साल से सरायरंजन का प्रतिनिधत्व करते आ रहे है और पूरा विश्वास है कि इस बार भी जनता उनपर भरोसा कर आशीर्वाद देगी।
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यह तो सरायरंजन के लिए गर्व की बात है कि इस सीट पर पूरे बिहार की नजर है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनावी सभा की शुरुआत इसी सरायरंजन की धरती से कर रहे है। इस मौके पर जेडीयू और गठबंधन का कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बता दें कि समस्तीपुर जिले के 9 विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन अनुमंडल कार्यालय पर बनाया गया है परंतु सिर्फ सरायरंजन विधानसभा का नामांकन सरायरंजन पंचायत समिति भवन पर ही किया गया है। इस बात की चर्चा राजनीतिक हलकों में की जा रही है कि मंत्री विजय चौधरी के प्रभाव की वजह से ही पहली बार अनुमंडल कार्यालय की बजाय पंचायत समिति भवन पर नामांकन केंद्र बनाया गया है।