1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 15 Oct 2025 05:55:34 PM IST
- फ़ोटो File
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। एलजेपी (आर) की पहली लिस्ट में कुल 14 उम्मीदवारों ने नाम शामिल हैं। एनडीए में चिराग की पार्टी को कुल 29 सीटें मिली हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट साझा करते हुए लोजपा (रामविलास) की तरफ से लिखा गया कि “लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री चिराग पासवान जी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार घोषित बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी "बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट" के सपनों को साकार करने के लिए और बिहार के सर्वांगीण विकास में आप अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। आपके समर्पण, जनता के समर्थन से बिहार विधानसभा चुनाव में डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत निश्चित है।”
बता दें कि एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर चिराग पासवान की नाराजगी सामने आने के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक कई दौर की बैठकें हुईं थीं। चिराग पासवान अपनी पार्टी के लिए 30 सीटों की मांग पर अड़े हुए थे। भारी दबाव के बाद आखिरकार बीजेपी ने अपने हिस्से की 102 सीटों में से चिराग की लोजपा(रामविलास) को 29 सीटें दी, तब जाकर चिराग पासवान मानें।
