BJP में बगावत और तेज हुआ: भाजपा नेता और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सत्य प्रकाश तिवारी जन सुराज में शामिल हुए, ब्रह्मपुर से मिला टिकट

चुनाव से पहले बीजेपी में बगावत बढ़ती जा रही है। पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक और प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने बीजेपी छोड़कर जन सुराज का दामन थाम लिया है। PK ने उन्हें बक्सर की ब्रह्मपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 15 Oct 2025 07:01:33 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Google

PATNA: विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी में बगावत तेज होती जा रही है. नयी खबर ये है कि बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक और प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ सत्य प्रकाश तिवारी ने विद्रोह कर दिया. डॉ सत्य प्रकाश तिवारी जन सुराज में शामिल हो गये हैं. उन्हें बक्सर के ब्रह्मपुर क्षेत्र से जन सुराज पार्टी का टिकट भी मिल गया है.


दरअसल, डॉ सत्य प्रकाश तिवारी ब्रह्मपुर से बीजेपी का टिकट चाह रहे थे. लेकिन बीजेपी ने ये सीट अपने सहयोगी दल लोजपा(रामविलास) को दे दिया. लोजपा(रामविलास) ने इस सीट से हुलास पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है. 


कल ही डॉ सत्य प्रकाश तिवारी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान ही उन्हें जन सुराज में शामिल कराने और ब्रह्मपुर से टिकट देने का फैसला लिया गया. आज जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने डॉ तिवारी को पार्टी का सिंबल दिया. 


हुलास पांडेय की बढ़ेंगी मुश्किलें

डॉ सत्य प्रकाश तिवारी ब्रह्मपुर क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार हुलास पांडेय को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. वे ब्रह्मपुर के नैनीजोर गांव के रहने वाले हैं. सिर्फ इस गांव में 10 हजार से ज्यादा वोटर हैं. इसके साथ ही ब्रह्मपुर के दूसरे गांवों में भी डॉ सत्य प्रकाश तिवारी की अच्छी पहचान रही है.


कैलाशपति मिश्र की बहु भी नाराज

ब्रह्मपुर क्षेत्र से हुलास पांडेय को टिकट मिलने से बीजेपी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्व. कैलाशपति मिश्र की बहु दिलमणि देवी भी नाराज हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व को जमकर कोसा है. दिलमणि देवी ब्रह्मपुर से एक दफे विधायक रह चुकी हैं. वे इस बार भी बीजेपी से टिकट मांग रही थीं लेकिन पार्टी ने ये सीट ही सहयोगी दल को दे दी.