Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन के दौरान दो पार्टियों के समर्थकों के बीच भिड़ंत, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 के तहत बेगूसराय में नामांकन के दौरान कांग्रेस और एनडीए समर्थकों के बीच जमकर भिड़ंत हो गई। लात-घूंसे और नारेबाजी के बाद स्थिति बेकाबू हुई, तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 16 Oct 2025 02:23:44 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है, जहां तेघरा अनुमंडल कार्यालय के समीप उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दो पार्टियों के समर्थक नॉमिनेशन के दौरान आपस में भिड़ गए। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूसें चले। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।


दरअसल, कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष गरीबदास और बिहार सरकार के खेल मंत्री एवं एनडीए प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता अपने-अपने समर्थकों के साथ बछवारा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों दलों के समर्थकों के बीच पहले तो नारेबाजी शुरू हुई, लेकिन कुछ ही देर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। 


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस बल ने नियंत्रण पाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज के दौरान कई लोगों को हल्की चोटें आईं और कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी का माहौल बना रहा। स्थिति को संभालने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को वहां से हटाया और नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराया।