Bihar Politics: बिहार की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज, पीएम मोदी और छठ महापर्व पर गलत बयानबाजी पड़ी भारी

Bihar Politics: मुजफ्फरपुर की अदालत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी और छठ महापर्व पर आपत्तिजनक बयान देकर करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 30 Oct 2025 12:58:19 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो File

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां काफी देत हो गईं हैं। पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे के ऊपर हमले बोल रहे हैं। इस दौरान भाषा की मर्यादा भी तार-तार हो रही है। बिहार में चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी और छठ महापर्व पर गलत बयानबाजी करना कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारी पड़ गया है। उनके खिलाफ मुजफ्फरपुर की कोर्ट में परिवाद दायर कराया गया है।


दरअसल, बीते 29 अक्टूबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के सकरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छठ महापर्व को लेकर बयानबाजी की थी। इसको लेकर अधिवक्ता सुधीर ओझा ने राहुल गांधी के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवार दाखिल कराया है और उनके खिलाफ केस चलाने की मांग अदालत से की है। 


अधिवक्ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने मझौलिया हाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि चुनाव जीतने के लिए पीएम मोदी कुछ भी कर सकते हैं। अगर आप चुनाव से पहले नाचने के लिए कहोगे तो वह मंच पर आकर डांस करने लगेंगे। चुनाव के बाद नजर नहीं आएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि छठ पर्व पर पीएम मोदी ड्रामा कर रहे हैं।


परिवादी अधिवक्ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के इस बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है। पीएम मोदी के सम्मान को ठेस पहुंचाने और देश को अपमानित करने के उद्देश्य से ही राहुल गांधी ने इस तरह का बयान दिया है। शिकायतकर्ता ने कोर्ट से राहुल गांधी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 223 के तहत केस चलाने और गिरफ्तार करने की मांग की है।