CHHAPRA: छपरा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. गौरा ओपी क्षेत्र के नरहरपुर चमारी नहर के झाड़ी के पास से पुलिस ने दो कटे हाथ बरामद किये हैं. हैरान कर देने वाली बात ये है कि एक कुत्ता मुंह में कटा हाथ दबाकर घूम रहा था, तभी लोगों की नजर इस पर पड़ी और उन्होंने पुलिस को ख़बर की.
पुलिस ने जब छानबीन की तो सबके होश उड़ गये. बनियापुर और गौरा ओपी क्षेत्र से पुलिस ने दो अधजली लाश बरामद की. दोनों शवों के हाथ कटे हुए थे. जांच में पता चला है कि एक लाश महिला की है, जबकि दूसरी लाश की पुष्टि ज्यादा जल जाने के कारण नहीं हो पाई है. शुरुआती जांच में दूसरी डेड बॉडी किसी लड़के की लग रही है.
बताया जा रहा है कि मृतक युवती की उम्र 18 से 20 साल के लगभग है. लड़की का मर्डर बेरहमी से किया गया है. उसकी डेड बॉडी पर चोट के कई निशान मिले हैं, लड़की का स्तन भी काटा हुआ था. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश जारी है.