VAISHALI: बड़ी खबर वैशाली के सराय से है, जहां छेड़खानी का विरोध करने पर युवती की हुई हत्या मामले को लेकर जमकर गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने एनएच 77 को घंटों जाम कर दिया जिसके कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
गुस्साए लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने और मुआवजे की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंच पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस जबतक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी आंदोलन करते रहेंगे.
बता दें कि सोमवार को वैशाली के सराय थाना इलाके के अख्तियापुर पटेढ़ा गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवती की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.