1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 22 Jul 2019 09:24:54 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : जिले में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के ऊपर पथराव किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा पीट-पीटकर युवक की हत्या की गई है. मौके पर पहुंचे पुलिस के वरीय अधिकारियों ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. पूरी घटना गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके की है. जहां कल्याणपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंका गया है. मृतक की पहचान हीरालाल के बेटे प्रभु (32) के रूप में की गई है. मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम छुड़ाने आई पुलिस के ऊपर भी भीड़ ने जमकर पत्थरबाजी की. मृतक युवक की मां यशोदा देवी ने कहा कि पुलिस गांव में शराब को लेकर छापेमारी करने आयी थी. दरवाजे पर बैठे बेटे को उठाकर ले गयी और मारपीट करने के बाद नदी में फेंक दी. पिटाई करनेवालों में तीन चौकीदार और तीन पुलिसकर्मी शामिल थे. वहीं घटना के बाद जांच करने पहुंचे हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमन ने कहा कि युवक की नदी में डूबने से मौत हुई है. पुलिस शराब को लेकर रेड करने निकली थी. इस दौरान भागने के क्रम में नदी में डूबने से ही युवक की मौत हो गई. मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जांच में अगर कोई दोषी पाया गया तो उसपर कार्रवाई होगी. गोपालगंज से मेराज अहमद की रिपोर्ट