1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 Mar 2020 07:32:58 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : संकट में घिरे यस बैंक के ग्राहकों को रात भर नींद नहीं आ रही है। देशभर में यस बैंक के ग्राहक परेशान हैं। बिहार में यस बैंक के लगभग 75 हजार ग्राहक हैं और आंकड़ों के मुताबिक इनके लगभग 102 अरब रुपए बैंक में जमा हैं।
यस बैंक में अपने हाथों से 50000 की निकासी की सीमा तय किए जाने से ग्राहकों में बेचैनी है. पटाना के एग्जीबिशन रोड और बोरिंग कैनाल रोड स्थित यस बैंक के ब्रांच के सामने परेशान ग्राहक जमघट लगाएं रह रहे हैं. यस बैंक में जमा अपने पैसों में से 50000 की निकासी का चेक लेकर पहुंचने वाले ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. एक तरफ 100 अरब से ज्यादा की रकम खाता धारकों का बैंक में फंसा है तो वहीं बैंक ने बिहार में लगभग 10 अरब रुपए से ज्यादा का लोन भी दे रखा है जिसकी वापसी अब तक नहीं हो पाई है.
यस बैंक क्राइसिस के बीच सबकी अपनी जरूरतें हैं और ग्राहक किसी भी कीमत पर बैंक में फंसा अपना पैसा निकालना चाहते हैं हालांकि जिन उद्योगपतियों और लोगों ने यस बैंक से लोन लिया है वह फिलहाल आराम से हैं।