यह कैसी शराबबंदी ? गोदाम से बरामद हुआ करोड़ों का शराब, हिरासत में लिए गए 6 लोग, इलाके में मची खलबली

यह कैसी शराबबंदी ? गोदाम से बरामद हुआ करोड़ों का शराब, हिरासत में लिए गए 6 लोग, इलाके में मची खलबली

MUZAFFARPUR : बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कोली भी कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। इसको लेकर कई तरह के कानून में सजा का प्रावधान भी तय कटर दिया गया है। इसके बाबजूद राज्य के अंदर आए दिन इस कानून का मखौल बनाया जाता है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आया है। जहां उत्पाद विभाग की टीम ने 1 करोड़ रुपए की शराब की खेप बरामद की है। 


दरअसल, मुजफ्फरपुर में एक बार फिर  उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां  एक बार फिर से शराब की एक बड़ी खेप बरामद हुई है। जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बेरिया पुरानी मोतिहारी रोड में एक गोदाम से एक करोड़ से अधिक की विदेशी शराब बरामद हुई है । उत्पाद की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मौके से शराब लदी एक बड़ी ट्रक और 5 पिकअप भी जब्त किया है। वहीं मौके से एक ड्राइवर और 5 मजदूर को हिरासत में लिया है। 


वहीं, इस छापेमारी को लेकर उत्पाद दारोगा पिंकी कुमारी ने बताया कि- उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र में शराब की एक बड़ी खेप उतरने वाली है। सूचना पर जब उत्पाद की टीम उक्त गोदाम के पास गई तो दरवाजा बंद था, काफी देर के बाद दरवाजा खुला। जब अंदर गए तो एक बड़ी ट्रक में तहखाना बनाकर शराब की पेटीयां रखी हुई थी । वहीं 5 पिकअप भी शराब से लदा था. जब्त शराब की क़ीमत एक करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। फिलहाल  शराब की काउंटिंग जारी है। वहीं मौके से एक ड्राइवर और शराब उतार रहें 5 मजदूरों को हिरासत में लिया गया है।