अश्लील है हनी सिंह का गाना 'मखना', महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग

अश्लील है हनी सिंह का गाना 'मखना', महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग

DESK : फेमस रैपर व सिंगर यो यो हनी सिंह इन दिनों एक नए विवाद में फंसते जा रहे हैं. हनी सिंह के गाने 'मखना' को लेकर पंजाब राज्य महिला आयोग बेहद खफा है. इस गाने में महिलाओं के लिए कथित अश्लील लाइनों को लेकर आयोग ने पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने मनीषा गुलाटी ने इस मामले में पुलिस को चिट्ठी लिखकर हनी सिंह के खिलाफ केस करने को कहा है. मनीषा ने पंजाब के गृह सचिव और डीजीपी को चिट्ठी लिखी है. महिला आयोग ने यह भी कहा है कि इस मामले में 12 जुलाई तक पुलिस एक स्टेटस रिपोर्ट पेश करे. महिला आयोग के मुताबिक़ महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक गाने को पंजाब में बैन किया जाना चाहिए. बता दें कि ये गाना दिसंबर 2018 में रिलीज हुआ था. इस गाने को हनी और नेहा कक्कड़ ने गाया है. टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर इसे रिलीज किया गया था. गाने को काफी पसंद किया गया था. गाने के लिरिक्स हनी सिंह के ही हैं. बता दें कि 2013 में हनी सिंह के गाने 'मैं हूं बलात्कारी' को लेकर भी बवाल खड़ा हुआ था. रैपर हनी सिंह का गाना शुरू से ही विवादों से घिरा रहता है.